Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 6 हवाई अड्डों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ सोमवार से भूख हड़ताल पर AAI कर्मचारी

6 हवाई अड्डों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ सोमवार से भूख हड़ताल पर AAI कर्मचारी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के सैकड़ों कर्मचारी छह हवाई अड्डों के निजीकरण के सरकार के फैसले के खिलाफ सोमवार से तीन दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 09, 2018 22:40 IST
Hunger Strike

Hunger Strike

नयी दिल्ली: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के सैकड़ों कर्मचारी छह हवाई अड्डों के निजीकरण के सरकार के फैसले के खिलाफ सोमवार से तीन दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। द एयरपोर्ट्स अथॉरिटी एम्प्लॉज यूनियन (एएईयू) ने 28 दिसंबर से सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाने की चेतावनी भी दी है।

सरकार ने पिछले महीने एएआई के छह हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी सार्वजनिक भागीदारी के तहत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इन हवाई अड्डों में अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मेंगलुरु के हवाई अड्डे शामिल हैं।

एएईयू ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उन्हें भूख हड़ताल और सामूहिक आकस्मिक अवकाश के लिए बाध्य किया गया है। एएईयू के महासचिव बी एस अहलावत ने बताया कि क्रमिक भूख हड़ताल से परिचालन प्रभावित नहीं होगा, वो जारी रहेगा क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना करना पड़े।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement