Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चेकबुक पर होगा पैसे प्राप्‍त करने वाले का आधार नंबर, बैंक ऑफ इंडिया ने कर दी है शुरुआत

चेकबुक पर होगा पैसे प्राप्‍त करने वाले का आधार नंबर, बैंक ऑफ इंडिया ने कर दी है शुरुआत

वह दिन अब दूर नहीं जब आपके हाथों में आने वाले नए चेक बुक में पैसे प्राप्‍त करने वाले व्‍यक्ति के नाम के साथ-साथ उसका आधार नंबर भी डालना जरूरी होगा।

Manish Mishra
Updated : December 13, 2016 19:36 IST
New Initiative : चेकबुक पर होगा पैसे प्राप्‍त करने वाले का आधार नंबर, बैंक ऑफ इंडिया ने कर दी है शुरुआत
New Initiative : चेकबुक पर होगा पैसे प्राप्‍त करने वाले का आधार नंबर, बैंक ऑफ इंडिया ने कर दी है शुरुआत

नई दिल्‍ली। वह दिन अब दूर नहीं जब आपके हाथों में आने वाले नए चेक बुक में पैसे प्राप्‍त करने वाले व्‍यक्ति के नाम के साथ-साथ उसका आधार नंबर भी डालना जरूरी होगा। अंग्रेजी अखबार डेक्‍कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया सहित कुछ बैंकों ने पहले ही चेक पर प्राप्‍त करने वाले व्‍यक्ति का आधार नंबर डालने का प्रावधान पेश कर दिया है। बता दें कि अभी चेक पर प्राप्‍तकर्ता का आधार नंबर डालना वैकल्पिक है।

यह भी पढ़ें : कालाधन जमा करने वालों पर है नजर, सर्कुलेशन में आए सभी नए नोटों की ट्रैकिंग कर रहा है RBI

तस्‍वीरों में देखिए कैसे करवाएं आधार में करेक्‍शन

Aadhaar card 1 gallery

aadhaar4-(6) (1)IndiaTV Paisa

aadhaar4-(7) (1)IndiaTV Paisa

aadhaar4-(4) (1)IndiaTV Paisa

aadhaar4-(5) (1)IndiaTV Paisa

सभी बैंक लेन-देन को आधार से जोड़ने की है योजना

  • चेक बुक पर प्राप्‍तकर्ता व्‍यक्ति का आधार नंबर डालने की प्रक्रिया की शुरुआत सरकार की उस योजना का एक हिस्‍सा है जिसके तहत सभी बैंकिंग लेन-देन को आधार से जोड़ा जाना है।
  • आप जानते ही हैं कि यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड देश भर में पहचान और पते के सबूत के तौर पर मान्‍य है।
  • आधार नंबर 12 अंकों की यूनीक पहचान संख्‍या है जो कार्ड धारक के भौगोलिक और बायोमेट्रिक सूचनाएं सुरक्षित रखता है।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद के पखवाड़े में बैंक ऋण 61,000 करोड़ रुपए घटा

आधार से जुड़ेे UPI के फायदे

  • आधार से जुड़ा यूनिफायड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए लोग आसानी से बिन नकदी के लेन-देन कर सकते हैं।
  • एक ही प्‍लैटफॉर्म के जरिए पैसों का भुगतान और फंड ट्रांसफर को अंजाम दिया जा सकता है।
  • अंग्रेजी दैनिक मिंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, SBI, PNB और केनरा बैंक सहित ऐसे लगभग 30 बैंक हैं जो व्‍यक्तिगत  इंडिविजुअल प्‍लैटफॉर्म का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।
  • कई लोगों का मानना है कि इंडिविजुअल प्‍लैटफॉर्म ज्‍यादा सरल और सुरक्षित होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement