Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय बाजार में 2016 में आए 83 IPO, निवेशकों से जुटाए 3.8 अरब डॉलर

भारतीय बाजार में 2016 में आए 83 IPO, निवेशकों से जुटाए 3.8 अरब डॉलर

भारत के IPO बाजार में इस साल 83 IPO पेशकशों के जरिए 3.8 अरब डॉलर जुटाए गए। ईवाय ग्‍लोबल आईपीओ ट्रेंड (चौथी तिमाही) नामक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

Abhishek Shrivastava
Published : December 27, 2016 17:31 IST
भारतीय बाजार में 2016 में आए 83 IPO, निवेशकों से जुटाए 3.8 अरब डॉलर
भारतीय बाजार में 2016 में आए 83 IPO, निवेशकों से जुटाए 3.8 अरब डॉलर

नई दिल्‍ली। भारत के IPO (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) बाजार में इस साल 83 IPO पेशकशों के जरिए 3.8 अरब डॉलर जुटाए गए। ईवाय ग्‍लोबल आईपीओ ट्रेंड :2016 (चौथी तिमाही) नामक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

  • रिपोर्ट के अनुसार निवेशकों के मजबूत भरोसे व नियामकीय सुधारों के मद्देनजर यह क्रम आने वाले दिनों में भी बने रहने की उम्मीद है।
  • अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ईवाय के अनुसार भारत में आईपीओ बाजार का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा और यह अगले साल भी बने रहने की उम्मीद है।
  • आलोच्य वर्ष में बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज व एसएमई बोर्डों के जरिए 83 आईपीओ के माध्‍यम से 3.8 अरब डॉलर जुटाए गए।
  • वहीं वैश्विक स्तर पर 2016 का साल इतना अच्छा नहीं रहा।
  • राजनीतिक व आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितता के बीच 2016 में आईपीओ की संख्या सालाना आधार पर 16 प्रतिशत घटकर 1055 रह गई।
  • इस दौरान जुटाई गई पूंजी भी 33 प्रतिशत घटकर 132.5 अरब डॉलर रही।
  • वैश्विक स्‍तर पर सबसे ज्‍यादा आईपीओ टेक्‍नोलॉजी, इंडस्ट्रियल और हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में आए।
  • वहीं भारत में पारंपरिक बैंकिंग, इंश्‍योरेंस और कंज्‍यूमर गुड्स सेक्‍टर के साथ ही साथ इस साल सबसे ज्‍यादा गतिविधि रिन्‍यूएबल एनर्जी सेक्‍टर में रही।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में भी यूरोप, मध्‍य पूर्व, भारत और अमेरिका में से भारत ही आईपीओ के मामले में सबसे उजला देश बना रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement