Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 7th pay commission: बढ़ा हुआ 31% DA एक जुलाई से होगा प्रभावी, FinMin ने जारी किया मेमोरंडम

7th pay commission: बढ़ा हुआ 31 प्रतिशत DA एक जुलाई से होगा प्रभावी, FinMin ने जारी किया मेमोरंडम

इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस साल जुलाई में डीए की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी गई थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 26, 2021 15:10 IST
 7th pay commission FinMin says DA hike to 31PC effective from July 1 - India TV Paisa
Photo:PTI

 7th pay commission FinMin says DA hike to 31PC effective from July 1

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness relief) को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया गया है और नई बढ़ी हुई दर एक जुलाई, 2021 से प्रभावी होगी। वित्‍त मंत्रालय ने मंगलवार को यह स्‍पष्‍ट किया है। वित्‍त मंत्रालय के अधीन आने वाले व्‍यय विभाग ने अपने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा है कि ‘मूल वेतन’ शब्‍द का आशय सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक्‍स के अनुसार  आहरित वेतन से है और इसमें किसी अन्‍य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है।

25 अक्‍टूबर को जारी कार्यालय ज्ञापन में व्‍यय विभाग ने कहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से मूल वेतन के मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी रक्षा सेवाओं से वेतन पाने वाले असैन्य कर्मचारियों पर भी लागू होगी, जबकि सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा और रेल मंत्रालय अलग से आदेश जारी करेंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) को मौजूदा 28 फीसदी से तीन प्रतिशत बढ़ाने को मंजूरी दी थी। इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस साल जुलाई में डीए की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी गई थी। अब तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसदी हो जाएगी। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण राजकोष पर कुल 9,488.70 करोड़ रुपये का असर होगा। कोविड-19 महामारी के चलते, सरकार ने डीए और डीआर की तीन अतिरिक्‍त किस्‍तों पर रोक लगा दी थी, जो एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 और एक जनवरी, 2021 को देय थीं। सरकार ने इस रोक को एक जुलाई, 2021 से समाप्‍त कर दिया है और डीए व डीआर की दर को 11 प्रतिशत बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था।

4 CPSEs से सरकार को लाभांश के रूप में मिले 533 करोड़ रुपये

दीपम (डीआईपीएएम) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने मंगलवार को कहा कि सरकार को इरकॉन और एनएचपीसी समेत चार सीपीएसई से लाभांश के रूप में 533 करोड़ रुपये मिले हैं। दीपम सचिव ने ट्वीट कर कहा इरकॉन, एनएचपीसी, कॉनकॉर और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने भारत सरकार को क्रमश: 148 करोड़ रुपये, 294 करोड़ रुपये, 67 करोड़ रुपये और 24 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में दिए हैं। 

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) की वेबसाइट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में अब तक सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) से लाभांश के रूप में 8,572 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, सीपीएसई में अल्पांश हिस्सेदारी के विनिवेश के माध्यम से 9,110 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: एलन मस्‍क ने रचा इतिहास, एक दिन में संपत्ति इतनी बढ़ी

यह भी पढ़ें: दिवाली पर आम्रपाली घर खरीदारों को मिलेगा तोहफा, NBCC 150 फ्लैट मालिकों को देगी कब्‍जा

यह भी पढ़ें: अब सरकार तय करेगी आपकी मोटरसाइकिल की स्‍पीड, जारी हुआ ड्राफ्ट नोटिफ‍िकेशन

यह भी पढ़ें:  Air India बिक्री सौदा हुआ पक्‍का, सरकार ने Tata Sons के साथ शेयर खरीद समझौते पर किए हस्‍ताक्षर

यह भी पढ़ें: देश में सुधर रही है रोजगार की स्थिति, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement