Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिजली की बचत के लिए घर में लगाया LED बल्‍ब बन सकता है खतरा, असुरक्षित हैं 76 फीसदी LED ब्रांड्स

बिजली की बचत के लिए घर में लगाया LED बल्‍ब बन सकता है खतरा, असुरक्षित हैं 76 फीसदी LED ब्रांड्स

बाजार शोध कंपनी नील्सन के अनुसार, LED बल्ब बनाने वाले 76% ब्रांड तथा LED डाउनलाइटर्स बनाने वाले 71% ब्रांड सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं।

Manish Mishra
Updated : October 31, 2017 12:35 IST
बिजली की बचत के लिए घर में लगाया LED बल्‍ब बन सकता है खतरा, असुरक्षित हैं 76 फीसदी LED ब्रांड्स
बिजली की बचत के लिए घर में लगाया LED बल्‍ब बन सकता है खतरा, असुरक्षित हैं 76 फीसदी LED ब्रांड्स

नई दिल्ली प्रकाश उपकरणों के विनिर्माताओं के संगठन एल्कोमा ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे अप्रमाणिक LED उत्पादों पर चिंता जाहिर की है। बाजार शोध कंपनी नील्सन के एक सर्वेक्षण के अनुसार, LED बल्‍ब बनाने वाले 76% ब्रांड तथा LED डाउनलाइटर्स बनाने वाले 71% ब्रांड सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद की 200 खुदरा दुकानों के सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकांश LED ब्रांड BIS तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रावधानों से कमतर हैं।

एल्कोमा (इलेक्ट्रिक लैंप एंड कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन) ने कहा कि,

ये अप्रमाणिक उत्पाद उपभोक्ताओं के लिए गंभीर सुरक्षा चुनौती पैदा करते हैं। इसके साथ ही इससे सरकार को राजस्व में भी चूना लगता है क्योंकि ये उत्पाद अवैध तरीके से बनाये एवं बेचे जाते हैं।’’

संगठन के अनुसार, देश का LED बाजार 10 हजार करोड़ रुपए के आस-पास है और इसमें आधी हिस्सेदारी LED बल्बों एवं डाउनलाइटर्स की है। संगठन के अध्यक्ष राकेश जुत्शी ने कहा कि इससे LED लाइटिंग बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को धक्का लगता है, खासकर उन कंपनियों को जो अनिवार्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हैं।

उल्लेखनीय है कि सरकार देश में ऊर्जा बचत के लिए LED उत्पादों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। इससे आने वाले समय में LED बाजार का कद और बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : गाड़ी में तेल भरवाने पर मिल रहा है 100% कैशबैक, Paytm का है ऑफर

यह भी पढ़ें : सरकार ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत, एक महीने बढ़ा दी GSTR-2 और GSTR-3 भरने की समय-सीमा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement