Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत और कतर के बीच 7 अहम समझौते, मोदी ने दिया ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का भरोसा

भारत और कतर के बीच 7 अहम समझौते, मोदी ने दिया ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का भरोसा

भारत और कतर के बीच 7 अहम करार हुए हैं। वित्तीय खुफिया जानकारी के आदान प्रदान, ब्‍लैक मनी रोकने और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने सहित समझौते शामिल हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 06, 2016 10:33 IST
भारत और कतर के बीच 7 अहम समझौते, मोदी ने दिया ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का भरोसा
भारत और कतर के बीच 7 अहम समझौते, मोदी ने दिया ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का भरोसा

दोहा। दुनिया के प्रमुख तेल एवं गैस उत्‍पादक देश कतर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच दोनों देशों में 7 अहम करार हुए हैं। इसमें भारत और कतर के बीच वित्तीय खुफिया जानकारी के आदान प्रदान, ब्‍लैक मनी रोकने और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने तथा गैस संपन्न खाड़ी देश से बुनियादी ढांचे में विदेशी निवेश आकर्षित करने सहित समझौते शामिल हैं। इसके अलावा भारत और कतर के बीच स्किल डेवलपमेंट और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और खेल के क्षेत्रों में सहयोग और निवेश पर भी समझौते हुए हैं।

रविवार को भारतीय और कतर अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की मौजूदगी में इन 7 अहम करार पर हस्ताक्षर किये। बहु क्षेत्रीय साझेदारी और भारत-कतर संबंधों को मजबूत करने के लिए मोदी और शेख तमीम के बीच आधिकारिक वार्ता हुई और इसके बाद समझौतों और सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए।

ये हुए अहम करार

  • राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष में निवेश को लेकर कतर निवेश प्राधिकरण और विदेश मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। यह गैस बहुल खाड़ी देश से विदेशी निवेश को बढ़ावा देगा।
  • वित्तीय खुफिया इकाई भारत (एफआईयू-इंडिया) और कतर वित्तीय सूचना इकाई (क्यूएफआईयू) के बीच हुए एक एमओयू पर हस्ताक्षर से धन के प्रवाह का पता लगाने और कतर से भारत में निवेश में मदद मिलेगी। इससे अधिकारियों को धन शोधन, आतंकवाद वित्त पोषण और अन्य आर्थिक अपराधों का पता लगाने में भी मदद मिलेगी।
  • सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और पारस्परिक मदद को लेकर भी एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ।
  • पर्यटन में सहयोग पर भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

मोदी और शेख तमीम ने भारत-कतर संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए यहां कई मुद्दों पर विस्तृत वार्ता की। खाड़ी क्षेत्र में भारत के लिए कतर एक अहम व्यापारिक साझेदार है जिनके बीच साल 2014-15 में द्विपक्षीय व्यापार 15. 67 अरब डॉलर का था। यह कच्चे तेल के लिए भारत के अहम स्रोत देशों में एक है।

यह भी पढ़ें- मोदी ने कतर की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए किया आमंत्रित

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement