Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनवरी में 56 लाख लोगों ने बदले अपने मोबाइल ऑपरेटर

जनवरी में 56 लाख लोगों ने बदले अपने मोबाइल ऑपरेटर

भारतीय टेलीकॉम नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2016 मं 56.1 लाख लोगों ने अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए आवेदन किए हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 06, 2016 19:49 IST
जनवरी में 56 लाख लोगों ने बदले अपने मोबाइल ऑपरेटर, आप भी कर सकते हैं अपना मोबाइल नंबर पोर्ट
जनवरी में 56 लाख लोगों ने बदले अपने मोबाइल ऑपरेटर, आप भी कर सकते हैं अपना मोबाइल नंबर पोर्ट

नई दिल्‍ली। भारतीय टेलीकॉम नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2016 मं 56.1 लाख लोगों ने अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए आवेदन किए हैं। यह संख्‍या दिसंबर 2015 में 73.1 लाख लोगों द्वारा किए गए आवेदन की तुलना में 23.20 फीसदी कम हैं।

जनवरी में सबसे ज्‍यादा आवेदन जोन-1 (उत्‍तर और पश्चिमी भारत) में गुजरात में हासिल हुए, यहां 3.60 लाख लोगों ने मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए आवेदन दिए हैं। इसके बाद राजस्‍थान में 3.50 लाख और महाराष्‍ट्र में 30 लाख लोगों ने ऐसे आवेदन दिए हैं। जम्‍मू और कश्‍मीर, जहां सबसे कम यूजर बेस है, में लगातार पोर्ट के लिए सबसे कम आवेदन 6,694 प्राप्‍त हुए हैं। उल्‍लेखनीय है कि ट्राई इन नंबर पोर्टिंग आवेदन के लिए ऑपरेटर वाइज ब्रेकडाउन उपलब्‍ध नहीं कराता है।

Capture

जोन-2 (दक्षिण और पूर्वी भारत) में मोबाइल नंबर पोर्ट आवेदन के मामले में सबसे आगे बिहार है। यहां 5.50 लाख लोगों ने आवेदन किया है। आंध्र प्रदेश में 5.20 लाख और कर्नाटक में 5 लाख लोगों ने मोबाइल ऑपरेटर बदलने के लिए आवेदन किया है। नॉर्थ ईस्‍ट सर्कल में जनवरी के दौरान 10,987 नंबर पोर्टिंग आवेदन हासिल हुए हैं, जबकि दिसंबर 2015 के दौरान यहां 28,562 लोगों ने नंबर पोर्ट करने के लिए आवेदन किया था।

तस्‍वीरों में देखिए कंपनियों के 4जी डाटा प्‍लान

4G data plans

Untitled-1 (2)IndiaTV Paisa

Capture2 (3)IndiaTV Paisa

Capture3 (4)IndiaTV Paisa

Capture4IndiaTV Paisa

जानिए कैसे कर सकते हैं आप अपना नंबर पोर्ट-

1. मोबाइल नंबर पोर्टेबिल्‍टी के लिए अपने मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें PORT स्पेस देकर मोबाइल नंबर लिखें और 1900 पर भेज दें। इसके बाद आपको यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) भेजा जाएगा। यह कोड केवल 15 दिन तक वैध रहता है। (ध्यान दें- जम्मू और कश्मीर, उत्तर पूर्वी और असम के इलाकों में यह सेवा 30 दिनों तक वैध रहती है।)

2. अब आप अपने मोबाइल ऑपरेटर के करीबी कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाएं या फिर जिस ऑपरेटर की आप सर्विस लेना चाहते हैं उसके रिटेल आउटलेट पर जाएं। वहां जाकर फॉर्म भरें और 19 रुपए की राशि जमा करवा दें। फॉर्म में आपको अपना UPC कोड डालना होगा। इसके साथ ही अपना पहचान और पते का प्रमाण पत्र देने के साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी।

3. भुगतान और दस्तावेज जमा करने के बाद कस्टमर सेंटर आपको एक नई सिम देगा। एक दिन के भीतर आपको पोर्टेबिल्‍टी के कंफर्मेशन का मैसेज जा जाएगा।

4. आपका नंबर 7वें कार्यदिवस पर बदल दिया जाएगा। ऑपरेटर की ओर से आपके पास पोर्टिंग की तारीख और समय के साथ एक मैसेज आ जाएगा। पोर्टेबिल्‍टी प्रक्रिया के लिए लगभग 2 घंटे के लिए नंबर बंद किया जाता है।

5. नई सिम का अपने फोन में डालें और इसके साथ ही आप नए नेटवर्क में आ जाएंगे वो भी अपने पुराने नंबर के साथ।

एक बार अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने के बाद आपको नए टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ कम से कम तीन महीने तक जुड़ा रहना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement