Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. VoLTE को सपोर्ट करने वाले ये हैं सबसे सस्ते 7 स्मार्टफोन, कीमत 7,000 रुपए से भी कम

VoLTE को सपोर्ट करने वाले ये हैं सबसे सस्ते 7 स्मार्टफोन, कीमत 7,000 रुपए से भी कम

आपको बता दें की रिलायंस जियो की 4G सर्विस वोएलटीई (Volte) अधारित है ऐसे में अगर फुल स्पीड का मजा लेना है तो इसे सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन खरीदना होगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 05, 2016 10:55 IST
VoLTE Support: रिलायंस जियो 4G सर्विस को सपोर्ट करेंगे ये 7 फोन, कीमत 7000 रुपए से भी कम- India TV Paisa
VoLTE Support: रिलायंस जियो 4G सर्विस को सपोर्ट करेंगे ये 7 फोन, कीमत 7000 रुपए से भी कम

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो की 4G सर्विस शुरू हो चुकी है। कंपनी ने दुनिया में सबसे कम कीमत पर डेटा उपलब्ध करने का दावा किया है। इतना ही नहीं लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है। इसके चलते सभी स्मार्टफोन यूजर्स के बीच जियो की सर्विस लेने की होड़ मच गई है। आपको बता दें की रिलायंस जियो की 4G सर्विस वोएलटीई (Volte) अधारित है ऐसे में अगर फुल स्पीड का मजा लेना है तो इसे सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन खरीदना होगा। VoLTE सपोर्ट होने से स्मार्टफोन में जहां तेज गति से इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं वहीं बेहतर वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग का मजा लिया जा सकता है। इस को ध्यान में रखते हुए आज आपके लिए हम लेकर आए हैं 7,000 रुपए से सस्ते 7 ऐसे फोन जिनमें 4G VoLTE सुविधा दी गई है।

तस्वीरों में देखिए LYF स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

4G वोएलटीई सपोर्ट वाले स्मार्टफोन

1. लाइफ विंड 4: रिलायंस ने हाल में ही लाइफ विंड4 लॉन्च की है जिसकी कीमत 6,799 रुपए है। 4G वोएलटी सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले ​दिया गया है। लाइफ विंड में एंडरॉयड लॉलीपॉप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वाडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB इंटरनल मैमोरी, 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

2. इंटेक्स एक्वा सिक्योर:इंटेक्स ने एक्वा सीरीज में लॉन्च की है। इसमें शामिल एक्वा सिक्योर स्मार्टफोन 4G वोएलटीई को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसकी कीमत 6,499 रुपए रखी है। इसके फीचर्स की बात करें तो यह फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। इसमें 5 इंच डिसप्ले, 1गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB इंटरनल, 5-मेगापिक्सल रीयर, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 1,900 एमएएच बैटरी मौजूद है। वहीं इसमें प्रीलोडेड रीजनल लैंग्वेज एप भी है।

3. लाइफ फ्लैम 2: रिलायंस डिजिटल के ब्रांड लाइफ के अन्य स्मार्टफोन की तरह लाइफ फ्लैम 2 में भी 4G वोएलटीई मौजूद है। इसकी कीमत 4,799 रुपए है। इस स्मार्टफोन में एंडरॉयड लॉलीपॉप, 4-इंच डिसप्ले, 1गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल, 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 1,500एमएएच की बैटरी है।

4. लेनोवो वाइब के5:इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है और इसमें 4G के साथ वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। वाइब के5 स्मार्टफोन में 5-इंच एचडी डिसप्ले, 1.2गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB इंटरनल मैमोरी, एंडरॉयड 1 लॉलीपॉप, 13-मेगापिक्सल रीयर, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, डुअल सिम स्लॉट और 2,750एमएएच की बैटरी है।

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

5. शाओमी रेडमी 3एस: शाओमी ने 4G वोएलटी सपोर्ट करने वाला रेडमी 3एस स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले, 1गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB इंटरनल, 128जीबी एक्सपेंडेबल, 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो और 4,000एमएएच की बैटरी है।

6. रिलायंस डिजिटल लाइफ फ्लैम 3: 4G वोएलटीई वाला लाइफ फ्लैम 3 स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपए है। इसमें 4-इंच आईपीएस डिसप्ले, 1.5गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 512MB रैम, 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 1,700एमएएच बैटरी और एंडरॉयड 1 लॉलीपॉप है।

7. रिलायंस डिजिटल लाइफ फ्लैम 4:फ्लैम 4  भी 4G वोएलटीई को सपोर्ट करता है। इसमें 4-इंच डिसप्ले, 1.5गीगाहर्ट्ज् क्वाडकोर प्रोसेसर, 512MB रैम, 2-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा, 8GB इंटरनल मैमोरी, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 1,400एमएएच बैटरी, एंडरॉयड 1 लॉलीपॉप, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी शामिल हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement