नई दिल्ली। एकीकृत भुगतान मंच (यूपीआई) के जरिये मासिक ऑनलाइन लेन-देन सितंबर महीने में माह-दर-माह आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 40.58 करोड़ पर पहुंच गया। मूल्य के हिसाब से यह 59,835 करोड़ रुपए रहा। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़े के अनुसार इससे पिछले महीने अगस्त में कुल 54,212.26 करोड़ रुपए मूल्य के 31.20 करोड़ यूपीआई लेने-देन हुए थे। वहीं देश की सबसे बड़ी मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने सितंबर में 13.7 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किए हैं। कंपनी ने कहा है कि 33 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वह यूपीआई भुगतान में योगदान देने के मामले में सबसे आगे है।
सरकार समर्थित भीम यूपीआई के जरिये 7,064.86 करोड़ रुपए मूल्य के 1.63 करोड़ लेन-देन हुए। इससे पूर्व महीने में 6,872.57 करोड़ रुपए मूल्य के 1.65 करोड़ लेन-देन हुए थे। एनपीसीआई के आंकड़े के अनुसार यूपीआई से अब 120 से अधिक बैंक जुड़ चुके हैं।
एनपीसीआई द्वारा शुरू की गई यूपीआई लाभार्थी के बैंक खातों का ब्योरा साझा किए बिना दो बैंक खातों के बीच धन हस्तांतरण को सुगम बनाता है। अगस्त के अंत तक 3.16 करोड़ से अधिक भीम एप एंड्रॉयड और करीब 16.3 लाख आईओएस प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किए गए।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एबॉट ने कहा कि हमारा देश हर दिन के लेन-देन के लिए डिजिटल भुगतान को अपना रहा है। पेटीएम ने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे यूजर्स मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल आदि जैसी सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं।