Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बाजार से पैसा कमाने का मौका, चार कंपनियां ला रही हैं 3250 करोड़ रुपए के आईपीओ

बाजार से पैसा कमाने का मौका, चार कंपनियां ला रही हैं 3250 करोड़ रुपए के आईपीओ

शेयर बाजार में मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है। ‘ द ललित ’ ब्रांड से होटल चलाने वाली भारत होटल्स समेत चार कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के पास जमा कराया।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 02, 2018 20:40 IST
Money
 - India TV Paisa

Money

 

नई दिल्ली। शेयर बाजार में मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है। ‘ द ललित ’ ब्रांड से होटल चलाने वाली भारत होटल्स समेत चार कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के पास जमा कराया। आईपीओ के जरिये चारों कंपनियों के लगभग 3,250 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

भारत होटल्‍स के अलावा जिन कंपनियां ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है इसमें राहेजा कारपोरेशन की होटल कंपनी चैलेट होटल, आनलाइन मार्केटप्लेस इंडिया मार्ट इंटरमेश लि. तथा कृषि प्रसंस्करण उपकरण बनाने वाली मिलटेक मशीनरी शामिल हैं। ये चारों आईपीओ के जरिए कुल मिला कर कम से कम 3,250 करोड़ रुपए जुटाये जाने की उम्मीद है। इन सभी कंपनियों के बंबई शेयर बाजार तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने की योजना है।

विवरण पुस्तिकाओं के अनुसार चैलेट होटल्स के आईपीओ के तहत 950 करोड़ रुपये मूल्य का ताजा निर्गम जारी किया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों को 24,685,000 इक्विटी शेयर बिक्री के लिये रखे जाएंगे। वहीं भारत होटल्स की आईपीओ के जरिये 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। मार्च 2018 की स्थिति के अनुसार कंपनी 12 लग्जरी होटल का परिचालन करती है। इंडिया मार्ट के आईपीओ के तहत प्रवर्तक तथा निजी इक्विटी कंपनियां इंटेल कैपिटल (मारीशस) लि., एमेडेस कैपिटल पार्टनर्स तथा एसिओन फ्रंटियर इनक्लूजन मारीशस 42,88,801 इक्विटी शेयर बिक्री के लिये रखेंगे। इससे कंपनी को 600 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है।

मिलटेक मशीनरी के आईपीओ के तहत 37,51,499 तक इक्विटी शेयर बिक्री के लिये रखे जाएंगे। यह कंपनी में 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस निर्गम से कंपनी को 500 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement