Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बड़ी राहत: IRCTC ने बढ़ाई अपनी वेबसाइट की स्पीड, एक मिनट में बुक होंगे 15000 ट्रेन टिकट

बड़ी राहत: IRCTC ने बढ़ाई अपनी वेबसाइट की स्पीड, एक मिनट में बुक होंगे 15000 ट्रेन टिकट

ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग करने वाली आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट की स्पीड 7 गुना बढ़ा दी है। अब हर मिनट 2000 की जगह 15000 टिकटों की बुकिंग हो सकती है।

Dharmender Chaudhary
Updated : January 20, 2016 11:15 IST
बड़ी राहत: IRCTC ने बढ़ाई अपनी वेबसाइट की स्पीड, एक मिनट में बुक होंगे 15000 ट्रेन टिकट
बड़ी राहत: IRCTC ने बढ़ाई अपनी वेबसाइट की स्पीड, एक मिनट में बुक होंगे 15000 ट्रेन टिकट

नई दिल्ली। ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग करने वाली आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपनी वेबसाइट की स्पीड 7 गुना बढ़ा दी है। ज्यादा टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने कैलिफोर्निया से पांच नए सर्वर मंगाए हैं। आईआरसीटीसी के मुताबिक नए सर्वर की स्पीड पहले की तुलना में ज्यादा है। अब हर मिनट 2000 की जगह 15000 टिकटों की बुकिंग हो सकती है।

सिर्फ 35 सेकेंड होगा रिजर्वेशन

आप जब भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रिजर्वेशन के लिए जाते हैं तो काफी देर इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऑनलाइन टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने कई कदम उठाए हैं। इसमें 35 सेकंड की अनिवार्य प्रतीक्षा शामिल है। आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने कहा कि अब 35 सेकंड की अनिवार्य प्रतीक्षा से पहले ऑनलाइन टिकट बुक करना संभव नहीं। ऐसा किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करके अनैतिक तत्वों द्वारा तेजी से टिकट बुकिंग को रोकना है।

हैकिंग करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होगा

अपनी वेबसाइट को हैकिंग से बचाने के लिए आईआरसीटीसी 3-4 टीयर सिक्यूरिटी सिस्टम लगाया गया है। अब तक इस दिशा में जो कुछ भी जांच हुई है उसमें पता चला कि आज तक हैकिंग नहीं हो पाई है। कोई भी सिस्टम में नहीं पहुंच पाया। हां, इतना जरूर है कि शरारती तत्व हैकिंग की कोशिशें करते हैं।

इस समय बुक कर सकते हैं तत्काल टिकट

यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल बुकिंग समय बांटा गया इसके तहत वातानुकूलित श्रेणी के टिकट बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे का समय और गैर वातानुकूलित श्रेणी के टिकट बुक करने के लिए पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement