Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB, UBI और OBC के बीच विलय प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 34 टीमों का हुआ गठन

PNB, UBI और OBC के बीच विलय प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 34 टीमों का हुआ गठन

इन तीनों बैंक के आपसी विलय के बाद बनने वाला नया बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 02, 2019 15:22 IST
34 functional teams to smoothen merger of UBI, PNB, OBC
Photo:UBI, PNB, OBC

34 functional teams to smoothen merger of UBI, PNB, OBC

नई दिल्‍ली। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की विलय प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाने के लिए कुल 34 टीमों का गठन किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह विलय एक अप्रैल 2020 से लागू होगा।

यूनाइटेड बैंक ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने बताया कि एकीकरण की प्रकिया के लिए समाधान पेश करने के लिए 34 दल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक टीम में अलग-अलग कार्यक्षेत्र के तीन बैकों से दो-दो सदस्य हैं।

अधिकारी ने कहा कि ये टीमें ग्राहकों को मिलने वाले लाभ, ऋण की प्रक्रिया, ऋण की शर्तों को मानक के अनुरूप करने का भी प्रयास करेंगी ताकि भविष्य में ग्राहकों को दिक्कत न हो। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने कोलकाता, गुवाहाटी और पटना में उपभोक्‍ता संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया।

इन तीनों बैंक के आपसी विलय के बाद बनने वाला नया बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। इसका कुल कारोबार 18 लाख करोड़ रुपए का होगा। केंद्र सरकार ने 10 सरकारी बैंकों को आपस में विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की है। इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक के साथ विलय होगा, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का एकीकरण किया जाएगा।  

केनरा बैंक और सिंडीकेट बैंक का भी आपस में विलय होगा। पिछले साल केंद्र सरकार ने विजया बैंक और देना बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय को मंजूरी दी थी। विलय के बाद यह नया बैंक इस साल एक अप्रैल से प्रभावी हो चुका है। 2017 में भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने सभी सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का आपस में विलय कर लिया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement