Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी के बाद डाकघरों में जमा हुए 32,631 करोड़ रुपए, एक्‍सचेंज किए गए 3680 करोड़ के नोट

नोटबंदी के बाद डाकघरों में जमा हुए 32,631 करोड़ रुपए, एक्‍सचेंज किए गए 3680 करोड़ के नोट

सरकार द्वारा 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद देशभर में करीब 1.55 लाख डाकघरों में 32,631 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : November 27, 2016 15:23 IST
नोटबंदी के बाद डाकघरों में जमा हुए 32,631 करोड़ रुपए, एक्‍सचेंज किए गए 3680 करोड़ के नोट
नोटबंदी के बाद डाकघरों में जमा हुए 32,631 करोड़ रुपए, एक्‍सचेंज किए गए 3680 करोड़ के नोट

नयी दिल्ली। सरकार द्वारा 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद देशभर में करीब 1.55 लाख डाकघरों में 32,631 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है।

डाक विभाग के सचिव बी वी सुधाकर ने कहा कि इस दौरान डाकघरों ने 3,680 करोड़ रुपए के पुराने नोट बदले हैं। उन्‍होंने बताया कि 10 नवंबर से 24 नवंबर के दौरान हमने 3,680 करोड़ रुपए मूल्य के 578 लाख नोट बदले हैं।

  • वहीं इस दौरान 43.48 लाख 500 और 1,000 के नोट जमा किए गए।
  • इनका मूल्य 32,631 करोड़ रुपए बैठता है।
  • कुल 1.55 लाख डाकघर इस पूरी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
  • इनमें से 1.30 लाख डाकघर ग्रामीण इलाकों में तथा 25,000 शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में हैं।
  • सुधाकर ने बताया कि इसी अवधि में डाकघरों से 3,583 करोड़ रुपए की राशि निकाली गई।

यह पूछे जाने पर कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में कितने नोट बदले गए और कितने जमा हुए, सुधाकर ने कहा कि 88 प्रतिशत डाकघर ग्रामीण इलाकों में हैं। इस लिहाज से ज्यादातर लेनदेन ग्रामीण इलाकों में हुआ है।

उन्होंने कहा कि विभाग ने इस बात की विशेष व्यवस्था की है कि नकदी ग्रामीण इलाकों के डाकघरों में पहुंच सके।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement