Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 8 महीने में बंद हुए 3236 ATM, भारतीय स्‍टेट बैंक है इस मामले में सबसे आगे

8 महीने में बंद हुए 3236 ATM, भारतीय स्‍टेट बैंक है इस मामले में सबसे आगे

मार्च 2018 की तुलना में नवंबर 2018 में देशभर में कुल एटीएम की संख्या में कमी आई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 25, 2019 19:42 IST
SBI ATM- India TV Paisa
Photo:SBI ATM

SBI ATM

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी मासिक आंकड़ों से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरबीआई द्वारा नवंबर 2018 के लिए बैंक एटीएम से संबंधित आंकड़े जारी किए गए हैं। मार्च 2018 की तुलना में नवंबर 2018 में देशभर में कुल एटीएम की संख्‍या में कमी आई है। बैंकों का तर्क है कि नकदरहित लेनदेन में वृद्धि होने से इन एटीएम की उपयोगिता कम हो गई थी, जिससे इन्‍हें बंद करना पड़ा।

मार्च 2018 में देशभर में ऑन-साइट एटीएम की संख्‍या 1,06,776 थी, जबकि ऑफ-साइट एटीएम की संख्‍या 1,00,276 थी। वहीं नवंबर 2018 में ऑन-साइट एटीएम की संख्‍या घटकर 1,06,554 और ऑफ-साइट एटीएम की संख्‍या घटकर 97,252 रह गई।

ATM Data

Image Source : ATM DATA
ATM Data

मार्च 2018 में ऑन-साइट और ऑफ-साइट दोनों एटीएम की कुल संख्‍या 2,07,042 थी और नवंबर 2018 में यह संख्‍या 2,03,806 रह गई। इस प्रकार कुल एटीएम की संख्‍या 3236 कम हुई है। ऑन-साइट एटीएम का मतलब ऐसे एटीएम से है, जो बैंक शाखा में ही होते हैं। ऑफ-साइट एटीएम ऐसे एटीएम हैं, जो बैंक शाखा से दूर स्थित होते हैं।  

एटीएम बंद करने के मामले में देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक आगे रहा है। मार्च 2018 में एसबीआई के ऑन-साइट एटीएम की संख्‍या 26,539 थी, जो नवंबर 2018 में घटकर 25,804 रह गई। इस प्रकार एसबीआई के ऑन-साइट एटीएम की संख्‍या 735 कम हुई है। इसी प्रकार मार्च 2018 में इसके ऑफ-साइट एटीएम की संख्‍या 32,962 थी, जो नवंबर 2018 में घटकर 32,749 रह गई। ऑफ-साइट एटीएम की संख्‍या 213 घटी है।

यहां गौर करने वाली बात यह है जहां एक ओर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एटीएम की संख्‍या घटी है, वहीं निजी क्षेत्र के एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम की संख्‍या बढ़ी है। पीएनबी के मार्च 2018 में ऑन-साइट एटीएम की संख्‍या 5441 थी जो नवंबर 2018 में घटकर 5340 रह गई। इसी प्रकार ऑफ-साइट एटीएम की संख्‍या जो मार्च 2018 में 4227 थी, वो नवंबर 2018 में घटकर 4089 रह गई।

एचडीएफसी बैंक के मार्च 2018 में ऑन-साइट एटीएम की संख्‍या 5867 और ऑफ-साइट एटीएम की संख्‍या 6768 थी। नवंबर 2018 में यह क्रमश: 5918 और 7126 हो गए। इसी प्रकार आईसीआईसीआई बैंक के ऑन-साइट एटीएम की संख्‍या मार्च 2018 में 5237 और ऑफ-साइट एटीएम की संख्‍या 9130 थी। नवंबर 2018 में बैंक के ऑन-साइट एटीएम बढ़कर 5296 और ऑफ-साइट एटीएम बढ़कर 9413 हो गए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement