Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IT डिपार्टमेंट के छापा मारने में हुई 300% वृद्धि, सरकारी खजाने में आए 3,360 करोड़ रुपए

IT डिपार्टमेंट के छापा मारने में हुई 300% वृद्धि, सरकारी खजाने में आए 3,360 करोड़ रुपए

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट द्वारा मारे जाने वाले छापा में वृद्धि हुई है। इस साल अब तक सबसे अधिक मूल्य की नकदी व आभूषण जब्त किए हैं।

Abhishek Shrivastava
Published on: August 30, 2016 19:47 IST
Black money: IT डिपार्टमेंट के छापा मारने में हुई 300% वृद्धि, सरकारी खजाने में आए 3,360 करोड़ रुपए- India TV Paisa
Black money: IT डिपार्टमेंट के छापा मारने में हुई 300% वृद्धि, सरकारी खजाने में आए 3,360 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट द्वारा मारे जाने वाले छापा में वृद्धि हुई है। इस साल अब तक सबसे अधिक मूल्य की नकदी व आभूषण जब्त किए गए हैं। देश में काले धन के खिलाफ अपने अभियान के तहत इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने इस साल अब तक सबसे अधिक मूल्य की नकदी व आभूषण जब्त किए हैं, जबकि 3,360 करोड़ रुपए की बिना चुकाया टैक्‍स सरेंडर किया गया है।

इस साल के पहले सात महीने में इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के तलाशी, छापेमारी व जब्ती कार्रवाइयों में 2015 की समान अवधि की तुलना में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई और विभाग ने 330 करोड़ रुपए मूल्य की कथित भ्रष्ट नकदी, आभूषण तथा अन्य चल-अचल संपत्तियां जब्त की थीं। पिछले साल समान समय में यह राशि 102.50 करोड़ रुपए रही थी।

इस बारे में तैयार एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकला है। इसके अनुसार इस साल, इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की छापों जैसी कार्रवाइयों, जब्ती, सरकारी खजाने में आई अघोषित आय के लिहाज से रिकॉर्ड कायम किया गया है। गत पांच साल में भी इतनी बड़ी संख्या में छापेमारी, जब्ती नहीं हुई। रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-जुलाई 2015 में इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने केवल 55 तलाशी लीं जबकि इस साल समान अवधि में यह संख्या 148 रही। आलोच्य अवधि में इस तरह की कार्रवाइयों में जब्त नकदी की मात्रा बढ़कर 254 करोड़ रुपए से अधिक हो गई, जो पिछले साल 76.72 करोड़ रुपए रही थी।

डिपार्टमेंट ने इस साल की कार्रवाइयों में 84.59 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण व कीमती धातुएं जब्त कीं, जबकि 2015 में यह राशि 21.59 करोड़ रुपए रही थी। रिपोर्ट के अनुसार,इस साल जनवरी-जुलाई के दौरान आयकर विभाग के छापों के बाद जब्ती का कुल मूल्य 329.93 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल समान अवधि में 102.50 करोड़ रुपए रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement