Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने से हल होगा NBFC का नकदी संकट, ये है IIFL प्रमुख का कहना

नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने से हल होगा NBFC का नकदी संकट, ये है IIFL प्रमुख का कहना

जैन ने कहा कि यदि मौजूदा सरकार को एक और कार्यकाल मिलता है तो वह एनबीएफसी के लिए बेहतर तरलता सुनिश्चित करेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 06, 2019 18:19 IST
2nd term for NDA will resolve NBFCs'liquidity woes,says IIFL's Jain
Photo:2ND TERM FOR NDA

2nd term for NDA will resolve NBFCs'liquidity woes,says IIFL's Jain

मुंबई। वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईआईएफएल के प्रमुख का कहना है कि यदि भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार दोबारा सत्ता में आती है और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के नकदी के संकट को दूर करने में मदद मिलेगी। 

आईआईएफएल के चेयरमैन निर्मल जैन ने सोमवार को कंपनी के एक कार्यक्रम में कहा कि राजग सरकार दोबारा सत्ता में आने पर नकदी संकट से जूझ रही एनबीएफसी को वित्तीय समर्थन उपलब्ध कराएगी। 

17वीं लोकसभा के सात चरणों में मतदान हो रहा है। सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा और नतीजों की घोषणा 23 मई को की जाएगी। विश्लेषक मान रहे हैं कि इस बार नरेंद्र मोदी के लिए राह उतनी आसान नहीं है। कुछ का कहना है कि मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलेगा लेकिन वह गठबंधन पर टिका होगा। 

जैन ने कहा कि यदि मौजूदा सरकार को एक और कार्यकाल मिलता है तो वह एनबीएफसी के लिए बेहतर तरलता सुनिश्चित करेगी। इस बारे में अनौपचारिक बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद रिजर्व बैंक और सरकार साथ बैठकर इस नकदी संकट को हल करने के लिए कदम उठाएंगे।  

भाजपा के महासचिव राम माधव ने कहा है कि पार्टी को सरकार बनाने के लिए इस बार अधिक सहयोगियों की जरूरत होगी। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि भाजपा स्पष्ट बहुमत से दूर रह सकती है। एनबीएफसी क्षेत्र में संकट आईएलएंडएफएस द्वारा पिछले साल सितंबर से भुगतान में कई बार चूक करने की वजह से खड़ा हुआ है। उसके बाद से कई एनबीएफसी को धन जुटाने में दिक्कत आ रही है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement