Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Smart City लिस्‍ट में शामिल हुए 27 नए शहर, बनारस, अमृतसर और कानपुर बनेंगे स्‍मार्ट शहर

Smart City लिस्‍ट में शामिल हुए 27 नए शहर, बनारस, अमृतसर और कानपुर बनेंगे स्‍मार्ट शहर

शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडु ने मंगलवार को स्‍मार्ट सिटी (Smart City) योजना के तहत 27 नए शहरों को शामिल करने की घोषणा की।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 21, 2016 18:41 IST
Smart City लिस्‍ट में शामिल हुए 27 नए शहर, बनारस, अमृतसर और कानपुर बनेंगे स्‍मार्ट- India TV Paisa
Smart City लिस्‍ट में शामिल हुए 27 नए शहर, बनारस, अमृतसर और कानपुर बनेंगे स्‍मार्ट

नई दिल्‍ली। शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडु ने मंगलवार को स्‍मार्ट सिटी (Smart City) योजना के तहत 27 नए शहरों को शामिल करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक सभा संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत कुल 27 शहरों को स्‍मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप करने के लिए चुना गया है। इन 27 शहरों को 63 शहरों में से तीन स्तरीय प्रतियोगिता के बाद चुना गया है।

  • उत्‍तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर यहां के तीन शहरों को स्‍मार्ट सिटी लिस्‍ट में जगह दी गई है।
  • वडोदरा, आगरा, नागपुर, अजमेर, अमृतसर, ग्‍वालियर, थाणे और तंजावुर शहरों को भी स्‍मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप करने के लिए चुना गया है।
  • शहरी विकास मंत्रालय द्वारा अब तक कुल 60 शहरों का चुनाव स्‍मार्ट सिटी के लिए किया जा चुका है।
  • पहले साल प्रत्‍येक शहर को केंद्र सरकार की ओर से 200 करोड़ रुपए की वित्‍तीय मदद उपलब्‍ध कराई जाएगी।
  • इसके बाद अगले तीन वित्‍त वर्ष तक प्रत्‍येक शहर को 100-100 करोड़ रुपए उपलब्‍ध कराए जाएंगे।
  • इन सभी 27 शहरों में कुल 66,883 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
  • 42,524 करोड़ रुपए क्षेत्र आधारित विकास पर और 11,379 रुपए प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों पर खर्च किए जाएंगे।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे होंगे स्‍मार्ट शहर

smart cities

smart-city-1 Road Map Of Smart City

smart-city-2 Road Map Of Smart City

smart-city-3 Road Map Of Smart City

smart-city-4 Road Map Of Smart City

smart-city-5 Road Map Of Smart City

कुल 12 राज्यों में महाराष्ट्र के पांच, तमिलनाडु और कर्नाटक के चार-चार, उत्तर प्रदेश के तीन, पंजाब और मध्यप्रदेश के दो-दो और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, नागालैंड और सिक्किम के एक-एक शहरों को शामिल किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement