नई दिल्ली। नोटबंदी की वजह से देश को और फायदा हुआ हो या नहीं लेकिन इससे टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक वित्तवर्ष 2016-17 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 24.7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। 5 अगस्त को 2016-17 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख थी।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक 5 अगस्त तक देशभर में कुल 2,82,92,955 लोगों ने 2016-17 के लिए टैक्स रिटर्न भरा है जबकि 2015-16 के लिए कुल 2,26,97,843 लोगों ने टैक्स रिटर्न दाखिल किया था। 2015-16 में टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में 9.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वित्त मंत्रालय के मुताबिक बढ़े हुए टैक्स रिटर्न से साफ जाहिर हो रहा है कि नोटबंदी की वजह से आयकर भरने वालों की संख्या बढ़ी है।
नोटबंदी की वजह से डायरेक्ट टैक्स उगाही की ग्रोथ में भी इजाफा हुआ है। 5 अगस्त तक 2017-18 के लिए पर्सनल इनकम पर एडवांस टैक्स क्लेक्शन में 2016-17 के मुकाबले 41.79 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए जो कदम उठाए हैं उनकी वजह से इस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं। टैक्स चुकाने वालों का दायरा बढ़ाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) भविष्य में भी कदम उठाता रहेगा।