नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विस टैक्स का नीति निर्धारण करने वाली परिषद यानि GST काउंसिल की 23वीं बैठक असम के गुवाहाटी में शुरू हो चुकी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आम आदमी और व्यापारियों को राहत देने के लिए इस बैठक में 28 फीसदी टैक्स वाली अधिकतर वस्तु और सेवाओं पर टैक्स को घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है। GST काउंसिल की बैठक में जो भी फैसला होगा उसकी घोषणा बैठक खत्म होने के बाद शुक्रवार को की जाएगी
ऊपरी टैक्स की दर से निकल सकती है ज्यादातर वस्तुएं
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभीतक 28 फीसदी टैक्स के स्लैब में आने वाली 227 वस्तुओं में से 165 को 18 फीसदी के स्लैब में किया जा सकता है और सिर्फ 62 वस्तुओं को ही 28 फीसदी के स्लैब में रखा जाएगा। इतना ही नहीं मौजूदा व्यवस्था के तहत 18 फीसदी टैक्स स्लैब में आने वाली कई वस्तुओं को 12 फीसदी टैक्स स्लैब में डाला जा सकता है।
कारोबारियों को मिल सकती है राहत
कारोबारियों को राहत देने के लिए GST रिटर्न दाखिल करने के नियों में भी ढील दी जा सकती है। अभी तक कारोबारियों को महीने में 3 रिटर्न दाखिल करने होते हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि छोटे कारोबारियों के लिए 3 रिटर्न की जगह 1 रिटर्न को रखा जा सकता है। GST नेटवर्क को और बेहतर बनाने और रिटर्न दाखिल करने के तरीके को और आसान बनाने के लिए भी घोषणा हो सकती है।
यह सब हो सकते हैं सस्ते
उपभोक्ताओं के नजरिए से देखें तो AC रेस्टोरेंट पर टैक्स की दर को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने पर सहमति हो सकती है। इसके अलावा फर्नीचर, शैंपू, प्लास्कटिक से बने सामान सहित रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली कई वस्तुओं पर टैक्स 18 फीसदी से घटकर 12 फीसदी होने की संभावना है।