नई दिल्ली। चीनी की कीमतों में गिरावट को देखते हुए शुगर इंडस्ट्री ने चीनी की एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग की है। इस्मा के मुताबिक देश भर में मिल में तैयार चीनी की कीमत में लगातार दबाव देखने को मिल रहा है और ये 3160 रुपये से 3225 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हैं। ये कीमते पिछले साल के मुकाबले 80 से 100 रुपये प्रति क्विंटल नीचे हैं। इस्मा के मुताबिक ये कीमतें पिछले काफी समय से लागत से नीचे बनी हुई हैं। इस्मा ने चिंता जताई कि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में किसानों को भुगतान करने में समस्या आ जाएगी। इसके लिए संगठन ने सरकार से चीनी की एमएसपी में बढ़त की मांग की है।
इस्मा के मुताबिक शुगर सीजन में अब तक चीनी उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 39 लाख टन ज्यादा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 28 फरवरी 2021 तक देश की 502 चीनी मिलों ने कुल मिलाकर 233.77 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कुल मिलाकर 194.82 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। पिछले साल कुल 453 चीनी मिलों ने उत्पादन किया । इस साल 28 फरवरी तक 502 चीनी मिलों में से 98 मिल उत्पादन बंद कर चुकी हैं।
महाराष्ट्र में इस अवधि तक 84.85 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। जबकि पिछले साल 50.7 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था । उत्तर प्रदेश में इस अवधि तक 109 चीनी मिलों ने 74.2 लाख टन चीनी का उत्पादन किया। पिछले साल इसी अवधि तक ये आंकड़ा 76.86 लाख टन था। कर्नाटक में 40.53 लाख टन, गुजरात में 7.49 लाख टन और तमिल नाडु में 3 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है।