Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी के बाद टैक्स पेयर्स की संख्या में 20% का उछाल, नवंबर तक 3.89 करोड़ लोगों ने दाखिल किया रिटर्न

नोटबंदी के बाद टैक्स पेयर्स की संख्या में 20% का उछाल, नवंबर तक 3.89 करोड़ लोगों ने दाखिल किया रिटर्न

अप्रैल 2017 से 7 नवंबर 2017 के दौरान देश में कुल 3.89 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं जो पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: December 22, 2017 17:58 IST
tax payers- India TV Paisa
20 percent Increase in number of tax payers post demonetization

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देशभर में टैक्स चुकाने वालों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला की तरफ से शुक्रवार को संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा वित्तवर्ष 2017-18 में 7 नवंबर 2017 तक देश में आयकर के लिए रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या करीब 20 प्रतिशत बढ़ी है।

वित्त राज्यमंत्री के मुताबिक अप्रैल 2017 से 7 नवंबर 2017 के दौरान देश में कुल 3.89 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में इस दौरान 3.25 करोड़ लोगों ने ही रिटर्न दाखिल किया था, नोटबंदी को 8 नवंबर को एक साल पूरा हुआ है जिस वजह से 7 नवंबर तक के आंकड़े जारी किए गए हैं।

वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि नोटबंदी के बाद मार्च 2017 तक आयकर विभाग ने देशभर में 900 जगहों पर छापे मारे हैं जिनसे 7900 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है, इसके अलावा करीब 8200 जगहों पर सर्वे किए गए हैं जिससे 6700 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी गई है। इसके बाद अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2017 के दौरान अबतक 275 जगहों पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं जिनमें 7800 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी गई है, साथ में 3100 सर्वे किए गए हैं जिनमें 2400 करोड़ रुपए की अघोषित कमाई का पता चला है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement