Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 20 नहीं 21 लाख करोड़ रुपए का है पूरा पैकेज, जानिए किसके खाते में कितना गया

20 नहीं 21 लाख करोड़ रुपए का है पूरा पैकेज, जानिए किसके खाते में कितना गया

लगातार 5 दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश के अलग-अलग सेक्टरों और योजनाओं के लिए कहां कितना धन दिया गया है इसकी पूरी जानकारी दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 17, 2020 13:43 IST
20 lakh crore package sector wise break up - India TV Paisa
Photo:INDIA TV

20 lakh crore package sector wise break up 

नई दिल्ली। बीते 12 मई (मंगलवार) को रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से देश को उबारने के लिए जो 20 हजार करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था, उसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरा हिसाब दे दिया है। लगातार 5 दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश के अलग-अलग सेक्टरों और योजनाओं के लिए कहां कितना धन दिया गया है इसकी पूरी जानकारी दी है। आप भी जानिए 20 लाख करोड़ का पैकेज 21 लाख करोड़ का कैसे हो गाया। हम आपको बता रहे हैं किस विभाग को कितनी मदद दी गई। 

Stimulus announcements part 1

Image Source : @PIB_INDIA
Stimulus announcements part 1

पहले चरण में किसे क्या मिला?

पहले चरण में 5,94,550 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया। एनर्जी सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपए, कर्ज से उबारने के लिए MSME कंपनियों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए, MSME कंपनियों के लिए ही 50 हजार करोड़ रुपए का फंड, कामगारों और कारोबार के EPF सपोर्ट के लिए 2800 करोड़ रुपए, EPF रेट में कटौती के लिए 6750 करोड़ रुपए, गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के लिए विशेष लिक्विडिटी स्कीम के तहत 30 हजार करोड़ रुपए, एनबीएफसी और एमएफआई के लिए पार्शियल क्रेडिट गैरंटी स्कीम के तहत 90 हजार करोड़ रुपए तथा टीडीएस और टीसीएस कटौती के लिए 50 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

Stimulus announcements part 2

Image Source : @PIB_INDIA
Stimulus announcements part 2

दूसरे चरण में किसे क्या मिला?

दूसरे चरण में कुल 3,10,000 करोड़ रुपए का ऐलान हुआ है। जिसमें प्रवासी मजदूरों को 2 महीने के फ्री राशन के लिए 35 करोड़ रुपए और मुद्रा शिशु लोन के लिए 1500 रुपए, रेहड़ी पटरी वालों को कर्ज के लिए 5 हजार करोड़ रुपए, हाउसिंग सीएलएसएस/एमआईजी के लिए 70 हजार करोड़ रुपए, नाबार्ड के जिरए अतिरिक्त आपात सेवा के लिए 30 हजार करोड़ रुपए और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अतिरिक्त 2 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है।

Stimulus announcements part 3

Image Source : @PIB_INDIA
Stimulus announcements part 3

तीसरे चरण में किसे क्या मिला?

तीसरे चरण की घोषणा में कुल 1,50,000 करोड़ रुपए की घोषणाओं का ऐलान हुआ है। जिसमें माइक्रो फूड इकाइयों के लिए 10 हजार करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 20 हजार करोड़ रुपए, ऑपरेशन ग्रीनस के तहत 500 करोड़ रुपए, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए 1 लाख करोड़ रुपए, पशुपालन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास फंड के लिए 15 हजार करोड़ रुपए, जड़ीबूटियों की खेती के प्रोत्साहन के लिए 4000 करोड़ रुपए ताथ मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है।

Stimulus announcements part 4 & 5

Image Source : @PIB_INDIA
Stimulus announcements part 4 & 5

चौथे और पांचवें चरण में किसे क्या मिला?

चौथे और पांचवें चरण की घोषणा में कुल 48,100 करोड़ रुपए की घोषणाओं का ऐलान हुआ। जिसमें वैभिलिटी गैप फंडिंग के लिए 8100 करोड़ रुपए और मनरेगा योजना के लिए अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है।

Atmanirbhar Bharat Package

Image Source : @PIB_INDIA
Atmanirbhar Bharat Package

कुल 20,97,053 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान 

कुल मिलाकर देखें तो पहले चरण में 594550 करोड़ रुपए, दूसरे चरण में 310000 करोड़ रुपए, तीसरे चरण में 1500000 करोड़ रुपए और चौथे तथा पांचवें चरण में 48,100 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। जो कुल मिलाकर 1102650 करोड़ रुपए बनते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 192800 करोड़ रुपए तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 801603 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान कर चुका है। कुल मिलाकर अबतक 20,97,053 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान हो गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement