Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI के 2 अधिकारियों को CBI ने लिया हिरासत में, करोड़ों रुपए का कर्ज माफ करने का आरोप

SBI के 2 अधिकारियों को CBI ने लिया हिरासत में, करोड़ों रुपए का कर्ज माफ करने का आरोप

उन्हें एक कंपनी के सावधि ऋण के 90 करोड़ रुपये के मूलधन को कथित तौर पर माफ करने के चलते हिरासत में लिया गया है

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : December 20, 2017 9:46 IST
CBI
2 SBI officials in CBI Net

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के दो अधिकारियों को हिरासत में लिया है। उन्हें एक कंपनी के सावधि ऋण के 90 करोड़ रुपये के मूलधन को कथित तौर पर माफ करने के चलते हिरासत में लिया गया है क्योंकि इससे बैंक को 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बैंक अधिकारियों के अलावा CBI ने अपनी प्राथमिकी में चेन्नई की कंपनी क्वाइटेग्रा सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी के चेयरमैन वी. शंकर रमण, गैर-कार्यकारी चेयरमैन मेलवेटिल पद्मनाभन, पूर्णकालिक निदेशक वी श्रीरमण और स्वतंत्र निदेशक कामाक्षी शंकर रमण, आर कल्याणरमण और जी वेंकटराजुलू का नाम भी दर्ज किया है। सीबीआई का आरोप है कि एसबीआई ने यह ऋण खाता आंध्रा बैंक से 2014 में लिया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement