Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ई-वीजा पर पर्यटकों का आगमन मई में 180 फीसदी बढ़ा

ई-वीजा पर पर्यटकों का आगमन मई में 180 फीसदी बढ़ा

मई में ई-वीजा पर भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या 43,833 रही जो पिछले साल इसी अवधि में आए 15,659 पर्यटकों के मुकाबले लगभग 180 फीसदी अधिक है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: June 10, 2016 21:06 IST
ई-वीजा पर आने वाले पर्यटकों की संख्‍या मई में 180% बढ़ी, पर्यटन क्षेत्र में 1300 करोड़ रुपए निवेश की उम्‍मीद- India TV Paisa
ई-वीजा पर आने वाले पर्यटकों की संख्‍या मई में 180% बढ़ी, पर्यटन क्षेत्र में 1300 करोड़ रुपए निवेश की उम्‍मीद

नई दिल्ली। मई में ई-वीजा पर भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या 43,833 रही, जो पिछले साल इसी अवधि में आए 15,659 पर्यटकों के मुकाबले लगभग 180 फीसदी अधिक है। पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ई-पर्यटक वीजा सुविधा का इस्तेमाल करके भारत आने वालों में शीर्ष पर अमेरिकी पर्यटक हैं, जिनके बाद ब्रितानी और चीनी पर्यटकों का स्थान आता है।

इसमें कहा गया है कि इस सेवा की शुरुआत 27 नवंबर 2014 को की गई थी, जो प्रारंभ में देश के 16 हवाईअड्डों पर 113 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध थी। इस साल 26 फरवरी से इस सुविधा का विस्तार 37 और देशों के नागरिकों के लिए कर दिया गया है। जनवरी-मार्च 2016 में ई-वीजा पर कुल 4,34,927 पर्यटक भारत आए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1,10,657 रही थी। इस प्रकार यह पर्यटकों के आगमन में 293 फीसदी की वृद्धि है।

मध्य प्रदेश को पर्यटन क्षेत्र में 1,300 करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद

मध्य प्रदेश को इस वित्त वर्ष में उसके पर्यटन क्षेत्र के बुनियादी ढांचे का उन्नयन करने के लिए निजी और सरकारी क्षेत्र से 1,300 करोड़ रुपए निवेश की उम्मीद है। मध्य प्रदेश पर्यटन की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक तन्वी सुद्रियाल ने कहा, बुनियादी ढांचे का उन्नयन एक लगातार जारी रहने वाली प्रक्रिया है। हम अगले पांच साल में अपने यहां तीन सितारा या उससे ऊपर के वर्ग के कमरों की उपलब्धता दुगना करने की ओर देख रहे हैं।

अभी राज्य में तीन सितारा और उससे ऊपर की श्रेणी के 5,400 कमरे उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम हर 50 किलोमीटर पर 300 से ज्यादा सड़क किनारे सुविधाओं के विकास के लिए निजी भागीदारों को फ्रेंचाइजी देगा। इन सुविधाओं में कैफे, प्रतीक्षागृह, पार्क और पार्किंग इत्यादि की सुविधाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 266 फीसदी बढ़े e-Visa पर भारत आने वाले सैलानी, अप्रैल में आए 70,045 विदेशी पर्यटक

यह भी पढ़ें- भारत को इस साल दक्षिण पूर्व एशिया से 9 लाख पर्यटक आने की उम्मीद, बड़े पैमाने पर किया जा रहा है प्रचार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement