Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 14 वर्षीय स्कूली बच्चे ठुकराया 200 करोड़ रुपए का ऑफर

14 वर्षीय स्कूली बच्चे ठुकराया 200 करोड़ रुपए का ऑफर

अमेरिका में रहने वाले एक 14 साल के युवा अविष्‍कारक टेलर रोसेंथल ने 3 करोड़ डॉलर(करीब 198 करोड़ रुपए) का प्रस्‍ताव ठुकरा दिया है।

Dharmender Chaudhary
Updated : May 16, 2016 7:55 IST
14 वर्षीय स्कूली बच्चे ठुकराया 200 करोड़ रुपए का ऑफर, फर्स्‍टएड किट वेंडिंग मशीन का किया था अविष्‍कार
14 वर्षीय स्कूली बच्चे ठुकराया 200 करोड़ रुपए का ऑफर, फर्स्‍टएड किट वेंडिंग मशीन का किया था अविष्‍कार

नई दिल्‍ली। अगर आपको किसी अविष्‍कार के लिए करीब 200 करोड़ रुपए रुपए का प्रस्‍ताव मिले तो आप क्‍या करेंगे। आपका तो पता नहीं लेकिन अमेरिका में रहने वाले एक 14 साल के युवा अविष्‍कारक टेलर रोसेंथल ने 3 करोड़ डॉलर(करीब 198 करोड़ रुपए) का प्रस्‍ताव ठुकरा दिया है। इस छात्र ने फर्स्‍ट एड किट की वेंडिंग मशीन की खोज की थी। इस छात्र को 3 करोड़ डॉलर का यह प्रस्‍ताव राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल करने वाली कंपनी की ओर सके मिला था।

एक बार बेसबॉल के खेल में अपने दोस्तों को गिरते हुए देखने के बाद टेलर रोसेंथल को ख्याल आया कि क्यों ना एक ऐसी मशीन बनाई जाए जो पहले से पैक की गई एक प्राथमिक चिकित्सा किट को स्वाचालित तरीके से निकालने का काम करे और उसमें कटने, फफोले पड़ने और सूरज से जलने की दवाएं एवं प्राथमिक इलाज की सामग्री हो। रोसेंथल ने कहा, अल्बामा में हर बार जब मैं बेसबॉल के किसी टूर्नामेंट के लिए जाया करता था तो देखता कि बच्चों को चोट लग जाती है और अभिभावक आस-पास बैंडएड भी नहीं ढूंढ पाते। मैं इसका निपटान चाहता था।

तस्‍वीरों में देखिए एक्टिव यूजर्स के आधार पर दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म

messaging

IndiaTvPaisa_fbIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WhatsappIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WechatIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_tumblerIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_InstaIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_TwitterIndiaTV Paisa

रोसेंथल ने पिछले साल अपने स्टार्टअप रेकमेड की शुरूआत की थी। उन्हें एक बड़ी राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल कंपनी की ओर से इस तकनीक को बेचने के लिए तीन करोड़ डॉलर का प्रस्ताव दिया गया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। रोसेंथल को पहले ही एक लाख डॉलर का एंजेल निवेश प्राप्त हुआ है और उनकी योजना 5,500 डॉलर में एक मशीन बेचने की है। इस मशीन के माध्यम से पहले से पैक की गई प्राथमिक चिकित्सा किट और लास्टर, रबर के दस्ताने इत्यादि की व्यक्तिगत आपूर्ति की जाएगी जिनकी कीमत चार डॉलर से 11 डॉलर के बीच होगी।

यूएस चैंबर ऑफ कामर्स ने भारत की नई आईपीआर नीति का किया स्वागत, इससे होंगे बड़े बदलाव

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement