Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 14 शहर जहां टमाटर का भाव 90 रुपए या इससे ऊपर है, जुलाई में 4-5 गुना तक बढ़ें हैं कई शहरों में दाम

14 शहर जहां टमाटर का भाव 90 रुपए या इससे ऊपर है, जुलाई में 4-5 गुना तक बढ़ें हैं कई शहरों में दाम

इंडिया टीवी पैसा ने ऐसे 14 शहरों की लिस्ट तैयार की है जहां पर शुक्रवार को टमाटर का भाव 90 रुपए या इससे ऊपर दर्ज किया गया है

Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: July 29, 2017 13:45 IST
14 शहर जहां टमाटर का भाव 90 रुपए या इससे ऊपर है, जुलाई में 4-5 गुना तक बढ़े हैं कई शहरों में दाम- India TV Paisa
14 शहर जहां टमाटर का भाव 90 रुपए या इससे ऊपर है, जुलाई में 4-5 गुना तक बढ़े हैं कई शहरों में दाम

नई दिल्ली। टमाटर का भाव लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, बरसात की वजह से कई जगहों पर टमाटर की फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है साथ में कई मंडियों में आवक भी घटी है। इस वजह से कई शहरों मे टमाटर 90 रुपए से लेकर 100 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। इंडिया टीवी पैसा ने ऐसे 14 शहरों की लिस्ट तैयार की है जहां पर शुक्रवार को टमाटर का भाव 90 रुपए या इससे ऊपर दर्ज किया गया है। कई शहरों में जुलाई के दौरान टमाटर की कीमतों में 4 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

शहर 28 जुलाई को भाव पहली जुलाई को भाव भाव में बढ़ोतरी (%)
दिल्ली 92 68 35.29
लखनऊ 90 50 80
कानपुर 90 25 260
वाराणसी 90 60 50
आगरा 90 45 100
जगदलपुर 100 50 100
भुज 90 25 260
भोपाल 90 20 350
इदौर 91 20 355
जबलपुर 90 40 125
कोलकाता 90 50 90
खड़गपुर 90 40 125
रामपुरहाट 90 20 350
तिरुवनंतपुरम 90 33 172.72

स्रोत: उपभोक्ता विभाग

हर साल टमाटर की महंगाई सुर्खियों में रहती है, टमाटर की हर साल बढ़ने वाली महंगाई को लेकर शुक्रवार को कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक प्रोफेस एम एस स्वामीनाथन ने कहा था कि हर साल आने वाली इस समस्या से निपटने के लिए शहरी क्षेत्रों में खाली पड़ी जमीन और घरों की छतों पर टमाटर सहित प्याज और दूसरी मौसमी सब्जियों को लगाने की जरूरत है। ऐसा करने से शहरों में सब्जियों के दाम भी नहीं बढ़ेंगे साथ में शहरी उपभोक्ताओं को सभी पोषण भी मिल सकेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement