Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने अबतक किया 12,000 टन प्‍याज का आयात, खुदरा बिक्री के लिए राज्‍यों को दिया जा रहा है 49-58रुपए/किलो पर

सरकार ने अबतक किया 12,000 टन प्‍याज का आयात, खुदरा बिक्री के लिए राज्‍यों को दिया जा रहा है 49-58रुपए/किलो पर

पासवान ने पत्रकारों से कहा कि हमनें अबतक 12,000 टन प्याज का आयात तुर्की और अफगानिस्तान से किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 07, 2020 17:38 IST
12,000 tonne onion imported so far;states to get at Rs 49-58/kg for retail sale

12,000 tonne onion imported so far;states to get at Rs 49-58/kg for retail sale

नई दिल्‍ली। उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने अबतक 12,000 टन प्‍याज का आयात किया जा चुका है। उन्‍होंने बताया कि राज्‍यों में खुदरा बिक्री के लिए वहां की सरकारों को आयातित प्‍याज 49 रुपए से लेकर 58 रुपए प्रति किलो की दर पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

प्‍याज की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार सार्वजनिक कंपनी एमएमटीसी के माध्‍यम से प्‍याज का आयात कर रही है और प्राइवेट कंपनियों को भी आयात की अनुमति दी है।

पासवान ने पत्रकारों से कहा कि हमनें अबतक 12,000 टन प्‍याज का आयात तुर्की और अफगानिस्‍तान से किया है। इस आयातित प्‍याज में से 1,000 टन प्‍याज को पहले ही दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में बिक्री शुरू कर दी गई है।

उन्‍होंने कहा कि इस माह के अंत तक अतिरिक्‍त 36,000 टन आयातित प्‍याज भारत पहुंचने की संभावना है, जिससे कीमतों को और नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। आयातित प्‍याज और नई फसल के बाजार में आने से पिछले दो महीनों से अधिकांश शहरों में 100 रुपए प्रति किलो से ऊपर बिक रही प्‍याज की कीमतों में अब धीरे-धीरे नरमी आना शुरू हो गया है।

मंगलवार को दिल्‍ली में प्‍याज की कीमत 70 रुपए प्रति किलो थी, जो 19 दिसंबर, 2019 को 118 रुपए प्रति किलो थी। इसी तरह मुंबई में प्‍याज की कीमत 120 रुपए से घटकर 80 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। खरीफ फसल में 25 प्रतिशत कमी आने की खबरों के बीच प्‍याज की कीमत में तेजी आई थी।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement