नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि देश में विद्युतीकरण का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह देश भर में बिना बिजली वाले 112 गांवों में बिजली पहुंचाई गई। इसके साथ ऐसे गांवों की संख्या 7,766 तक पहुंच गई जिनमें बिजली पहुंचाई गई है।
बयान के अनुसार जिन 18,452 गांवों में बिजली पहुंचाई जानी है, उसमें से अब तक 7,766 गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत देश भर में पिछले सप्ताह (नौ से 15 मई 2016) 112 गांवों में बिजली पहुंचाई गयी है।
यह भी पढ़ें- वर्ष 2030 तक बिजली की खपत होगी 4,000 अरब यूनिट, दुबई की लैंडमार्क लेजर करेगी 1,200 करोड़ रुपए निवेश
जिन गांवों में बिजली पहुंचाई गयी है, उसमें दो अरूणाचल प्रदेश, असम में 42, झारखंड में 24, मध्य प्रदेश में 16, बिहार में 11, छत्तीसगढ़ में छह, हिमाचल प्रदेश में तीन, राजस्थान में तीन, ओडि़शा में दो, उत्तर प्रदेश में दो तथा मणिपुर में एक गांव शामिल हैं। सरकार ने एक मई 2018 तक उन 18,452 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है।
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में सभी सरकारी संस्थाओं के लिए ई-खरीद अनिवार्य, आएगी पारदर्शिता कम होगी लागत