नई दिल्ली। व्यापारी संगठन कैट (CAIT) ने गुरुवार को दिल्ली सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 10 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। कैट ने कहा है कि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों की सुगम आवाजाही को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू के अलावा कई अन्य प्रतिबंधों की घोषणा की है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को समय पर ई-पास उपलब्ध कराया जाना चाहिए और सरकार को सीमा पर वाहनों के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करना चाहिए।
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए अब समय आ गया है कि कठोर कदम उठाया जाए और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 10 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का प्रतिबंध लगाना एक सही कदम है लेकिन जिस तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए ये अपर्याप्त लग रहे हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए दिल्ली में कम से कम 10 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के व्यापारी सरकार के साथ हैं और वह आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति निरंतर चालू रखेंगे।
अवकाश के बाद खुले बाजार में आज सोने-चांदी का दिखा ये रंग...
खंडेलवाल ने कहा कि कैट जल्द ही दिल्ली के विभिन्न कारोबारी संगठनों की एक बैठक बुलाएगा और संभावित लॉकडाउन के लिए संबंधित मुद्दों पर विस्तार से रणनीति बनाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो व्यापारी अपनी दुकानों को स्वयं बंद करने का निर्णय लेंगे।
उन्होंने मांग की है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति में ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर-आवश्यक वस्तुओं की बिक्री से रोका जाना चाहिए। यदि ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर-आवश्यक वस्तुओं को बेचने की अनुमति दी जाती है, तब ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू का पालन करने के लिए दुकानों को बंद रखने वाले दुकानदारों के साथ यह अन्याय होगा।
कोरोना को मात देने अरबपति मुकेश अंबानी आए आगे, उपचार के लिए जरूरी ये चीज कराएंगे मुफ्त में उपलब्ध
Lockdown का दिखा बड़ा असर, Tata Motors ने कर दी आज ये बड़ी घोषणा
Honda ने पेश किया नवरात्रि ऑफर, 2500 रुपये में घर ले जाइए Activa 6G स्कूटर
इधर कोरोना ने उधर रुपये ने तोड़ा रिकॉर्ड, डॉलर के आगे हुआ बुरा हाल