Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST से एक लाख नौकरियां तत्‍काल पैदा होने के आसार, टैक्‍सेशन और एकाउंटिंग क्षेत्र में मिलेगा रोजगार

GST से एक लाख नौकरियां तत्‍काल पैदा होने के आसार, टैक्‍सेशन और एकाउंटिंग क्षेत्र में मिलेगा रोजगार

GST लागू होने के बाद टैक्‍सेशन, एकाउंटिंग और डाटा एनालिसिस जैसे क्षेत्रों समेत अन्‍य क्षेत्रों में तत्काल एक लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।

Manish Mishra
Published : June 25, 2017 19:13 IST
GST से एक लाख नौकरियां तत्‍काल पैदा होने के आसार, टैक्‍सेशन और एकाउंटिंग क्षेत्र में मिलेगा रोजगार
GST से एक लाख नौकरियां तत्‍काल पैदा होने के आसार, टैक्‍सेशन और एकाउंटिंग क्षेत्र में मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली। रोजगार बाजार को नई कर व्‍यवस्‍था GST से एक बड़ी तेजी की आस है तथा उसे टैक्‍सेशन, एकाउंटिंग और डाटा एनालिसिस जैसी विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों समेत विविध क्षेत्रों में तत्काल एक लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। एक जुलाई से लागू होने जा रही GST व्यवस्था से औपचारिक रोजगार क्षेत्र को 10-13 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हासिल करने में मदद मिलने की संभावना है। इससे अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में पेशेवरों की मांग बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बुलेट के बाद अब सस्ती हुई TVS मोटर की बाइक और स्कूटर्स, GST से पहले कीमतों में की कटौती

इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की अध्यक्ष रितपूर्णा चक्रवर्ती ने कहा कि,

GST से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद एवं वितरण तेज हो जाएंगे तथा मुनाफे में भी सुधार आएगा।

उन्होंने कहा कि इन सभी बातों और अनुपालन की पारदर्शतिा से असंगठित क्षेत्र में काम करना बहुत कम आकर्षक हो जाएगा तथा देश और अधिक औपचारिककरण की और बढ़ेगा। चक्रवर्ती ने कहा कि हम GST की बुनियाद पर औपचारिक क्षेत्र में 10-13 फीसद की वार्षिक वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हर 12 सेकेंड में मारुति तैयार करती है एक कार, कंपनी ने बनाई फ्यूचर के लिए ये बड़ी योजना

जानी मानी सर्च कंपनी ग्लोबल हंट के प्रबंध निदेशक सुनील गोयल ने कहा कि अनुमान के तौर पर ऐसा जान पड़त है कि GSTके लागू होने की तारीख से पहली तिमाही में तत्काल एक लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी तथा अतिरिक्त 50,000-60,000 नौकरियां GST से जुड़ी विशिष्ट गतिविधियों के लिए पैदा होंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement