Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कार की नंबर प्‍लेट के लिए तोड़ी दिवानगी की हद, 9.90 लाख रुपए में बिका 0009 नंबर, आरटीओ, फैंसी रजिस्‍ट्रेशन नंबर, VIP number

कार की नंबर प्‍लेट के लिए तोड़ी दिवानगी की हद, 9.90 लाख रुपए में बिका 0009 नंबर, आरटीओ, फैंसी रजिस्‍ट्रेशन नंबर, VIP number

दिल्‍ली में 0009 नंबर सबसे महंगा बिका। आपको शायद ही यकीन होगा कि इस नंबर को हासिल करने वाले कार मालिक ने 9.90 लाख रुपए खर्च कर दिए। जो कि एक रिकॉर्ड है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 15, 2017 12:06 IST
कार की नंबर प्‍लेट के लिए तोड़ी दिवानगी की हद, 9.90 लाख रुपए में बिका 0009 नंबर- India TV Paisa
कार की नंबर प्‍लेट के लिए तोड़ी दिवानगी की हद, 9.90 लाख रुपए में बिका 0009 नंबर

नई दिल्‍ली। हम सभी जानते हैं कि अगर कार के लिए आरटीओ से फैंसी रजिस्‍ट्रेशन नंबर हासिल करना हो तो मोटी रकम खर्च करनी होती है। अगर आपसे पूछा जाए कि कार की नंबर प्‍लेट का सबसे महंगा नंबर कौन सा हो सकता है, तो अधिकतर लोगों का जवाब 1111 या 0001 होगा। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप बिल्‍कुल गलत हैं। हाल ही में दिल्‍ली में 0009 नंबर सबसे महंगा बिका। आपको शायद ही यकीन होगा कि इस नंबर को हासिल करने वाले कार मालिक ने 9.90 लाख रुपए खर्च कर दिए। जो कि एक रिकॉर्ड है।

जो लोग अपनी कार को अपनी जान से भी ज्‍यादा चाहते हैं या फिर अंक ज्‍योतिष में विश्‍वास रखते हैं, उनके लिए कार की नंबर प्‍लेट पर लिखा नंबर भी बेहद महत्‍वपूर्ण होता है। यही कारण है कि कारों के लिए 1111 और 2222 जैसे फैंसी नंबरों की डिमांड सबसे ज्‍यादा होती है, वहीं सिंगल डिजिट वाले नंबर सबसे ज्‍यादा डिमांड ज्‍यादा रहती है। इसके लिए परिवहन विभाग नंबरों का ऑक्‍शन यानि नीलामी करता है।

दिल्‍ली में रजिस्‍ट्रेशन नंबरों के लिए ई-ऑक्‍शन की प्रक्रिया 3 साल पहले शुरु हुई थी। तब से लेकर अब तक 0001 नंबर की डिमांड सबसे अधिक होती थी। जून महीने में भी 0001 नंबर ही सबसे महंगा बिका था, तब इसकी कीमत 16 लाख रुपए लगी थी। हिंदी अखबार नवभारत टाइम्‍स के अनुसार जुलाई महीने में हुए ऑक्‍शन के दौरान 0009 नंबर ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह नंबर 9.90 लाख रुपए में नीलाम हुआ। यह कीमत 0001 के बाद किसी भी नंबर के लिए अदा की गई कीमत में सबसे अधिक है। इससे पहले फरवरी में 0009 नंबर के लिए 5.30 लाख और अप्रैल में 4.10 लाख रुपए की बोली लगी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement