Railway Refund Rules: कन्फर्म ई-टिकट कैंसिल करने पर कितना कटता है चार्ज, जानें RAC टिकट के लिए नियम
बिज़नेस | 22 Nov 2024, 8:30 AMजहां रिजर्वेशन चार्ट की आखिरी तैयारी तक किसी भी समय आरएसी या वेटिंग लिस्ट वाले टिकट धारक को कन्फर्म रिजर्वेशन दिया गया है, ऐसे टिकट को रिजर्व टिकट माना जाएगा और कैंसिलेशन शुल्क वैसे ही कटेगा जैसे कन्फर्म टिकटों के लिए कैंसिलेशन शुल्क देना होता है।