सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में इन 9 कंपनियों पर लगाया भारी जुर्माना, 21 करोड़ की अवैध कमाई जब्त की
बिज़नेस | 22 Dec 2024, 1:25 PMजांच की अवधि एक जनवरी, 2021 से 19 जुलाई, 2024 तक थी। अपनी जांच में सेबी ने पाया कि पीएनबी मेटलाइफ में अधिकांश लेन-देन से संबंधित निर्णय निष्पादन के लिए सचिन दगली को सौंपे गए थे।