Highlights
- ईएसआईसी के नए खाताधारकों की कुल संख्या 2020-21 में 1.15 करोड़ थी
- 2019-20 में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था
- ईएसआईसी में नवंबर 2021 में लगभग 10.28 लाख नए सदस्य शामिल हुए
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से उद्योग जगत को तकड़ा झटका लगा है। देशभर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन से कारोबारी गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इससे रोजगार के मौके घटे हैं और बेरोजगारी बढ़ी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 2020-21 में संगठित क्षेत्र में करीब 36 लाख रोजगार घटे या कम नौकरियां मिली।
रिपोर्ट के अनुसार, एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार ईएसआईसी के नए खाताधारकों की कुल संख्या 2020-21 में 1.15 करोड़ थी, जबकि 2019-20 में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था। यानी साल 2020 के मुकाबले 2021 में करीब 36 लाख रोजगार संगठित क्षेत्र में कम हुए। सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए खाताधारक ईएसआईसी योजना में शामिल हुए। एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन फंड नियामक तथा विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए खाताधारकों के पेरोल आंकड़ों पर आधारित है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ईएसआईसी द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना में नवंबर 2021 में लगभग 10.28 लाख नए सदस्य शामिल हुए, जबकि इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 12.39 लाख था। ईएसआईसी के इन आंकड़ों से देश में औपचारिक क्षेत्र के रोजगार के बारे में अंदाज मिलता है। ताजा आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी एक रिपोर्ट का हिस्सा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की योजनाओं से जुड़ने वाले कुल नए कर्मचारियों की संख्या अप्रैल में 10.78 लाख, मई में 8.91 लाख, जून में 10.68 लाख, जुलाई में 13.42 लाख, अगस्त में 13.47 लाख और सितंबर 2021 में 13.57 लाख थी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्यों द्वारा कोविड संबंधी प्रतिबंधों में ढील के चलते नामांकन में तेजी आई।