Edible Oil Prices : लुढ़क गये सरसों, मूंगफली और सोयाबीन समेत कई तेलों के थोक भाव, जानिए लेटेस्ट कीमतें
बिज़नेस | 11 Dec 2024, 9:42 PMEdible Oil Prices : पाम, पामोलीन के दाम कभी बढ़ाये तो कभी घटाये जा रहे हैं। मगर इन तेलों का भाव सोयाबीन, मूंगफली, सरसों जैसे खाद्य तेलों से लगभग 2-7 फीसदी अधिक है और इतने ऊंचे भाव में विश्व में कहीं भी पाम, पामोलीन का खपना मुश्किल है।