Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Budget Announcements: टीबी रोगियों को हर माह मिलेंगे 500 रुपए, 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा 5 लाख रुपए का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा

Budget Announcements: टीबी रोगियों को हर माह मिलेंगे 500 रुपए, 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा 5 लाख रुपए का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को देश में टीबी से पीड़ित रोगियों की पोषण संबंधी सहायता के लिए 600 करोड़ रुपए आवंटित किए।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : February 01, 2018 15:18 IST
budget 2018
budget 2018

नई दिल्‍ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को देश में टीबी से पीड़ित रोगियों की पोषण संबंधी सहायता के लिए 600 करोड़ रुपए आवंटित किए। जेटली ने 2018-19 का बजट पेश करते हुए कहा कि टीबी रोगियों के पोषण के लिए सरकार ने सहायता स्वरूप 600 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है।

उन्होंने कहा कि देश में जिन भी टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है, उन्हें 500 रुपए हर माह दिए जाएंगे। सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 24 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की घोषणा भी की है।

10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए 5 लाख रुपए का हेल्थकवर

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की घोषणा की जिसके तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का हेल्थकवर दिया जाएगा। जेटली ने 2018-19 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि अब हम देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक प्रमुख राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना शुरू कर रहे हैं।

यह योजना लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को अस्पताल में द्वितीय एवं तृतीय दर्जे की देखभाल के लिए प्रति परिवार 5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक उपलब्ध कराएगी। जेटली ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सुविधा योजना बताया। जेटली ने देश में 1.5 लाख स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 1,200 करोड़ रुपए  आवंटित किए जाने की भी घोषणा की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement