Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. FPI को कर राहत मिलने की उम्‍मीद में Sensex ने लगाई 637 अंक की छलांग, Nifty ने किया 11,000 का स्‍तर फ‍िर पार

FPI को कर राहत मिलने की उम्‍मीद में Sensex ने लगाई 637 अंक की छलांग, Nifty ने किया 11,000 का स्‍तर फ‍िर पार

कारोबार के अंतिम घंटे में ऊर्जा, तेल एवं गैस, वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली देखने को मिली।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 08, 2019 17:00 IST
Sensex rallies 637 pts on tax relief buzz; Nifty reclaims 11,000-mark
Photo:SENSEX RALLIES 637 PTS ON

Sensex rallies 637 pts on tax relief buzz; Nifty reclaims 11,000-mark

मुंबई। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने गुरुवार को 637 अंक की लंबी छलांग लगाई, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। ऐसी चर्चा है कि सरकार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की आय पर ऊंचे कर-अधिभार के कदम को वापस लेने की घोषणा कर सकती है। इस चर्चा के बीच बाजारों में तेजी आई।

कारोबार के अंतिम घंटे में ऊर्जा, तेल एवं गैस, वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 750 अंक तक घूमने के बाद अंत में 636.86 अंक या 1.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,327.36 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 37,405.48 अंक का उच्चस्तर छुआ। यह 36,655.41 अंक तक नीचे भी आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 176.95 अंक या 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,032.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 11,058.05 अंक के उच्चस्तर तक गया तथा यह 10,842.95 अंक के निचले स्तर तक भी आया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, यस बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 6.43 प्रतिशत तक का लाभ रहा। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में 3.77 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

कारोबारियों ने कहा कि इस तरह की खबरों के बाद कि सरकार एफपीआई पर ऊंचा अधिभार वापस ले सकती है, से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। खबरों में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय पूंजी बाजार का भरोसा कायम करने के उपायों पर काम कर रहा है।

अन्य एशियाई बाजारों चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में लाभ रहा। इस बीच अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन मे कारोबार के दौरान रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 70.66 प्रति डॉलर पर चल रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement