नई दिल्ली। आम बजट 2019-20 से पहले शेयर बाजारों में तेजी का रुझान है। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक से अधिक उछलकर 40,000 के स्तर को पार कर गया। बाजार की शुरुआत 111 अंकों की तेजी के साथ 40,020 अंक से हुई।
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने भी 30.30 अंक उछलकर 11,977 अंक के स्तर पर शुरुआत की। बाजारों की इस शुरुआत से संकेत मिलता है कि इस बार बजट अच्छा रहने वाला है।