नई दिल्ली। बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जैसे ही शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स की घोषणा की वैसे ही बाजार में भारी बिकवाली हावी हो गई। दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 700 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 35,501 के निचले स्तर तक लुढ़क गया। यही हाल निफ्टी का भी रहा जो दिन के ऊपरी स्तर से 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 10878 के निचले स्तर तक आ गया। हालांकि भारी गिरावट के बाद बाजार में कुछ रिकवरी लौटी, फिलहाल सेंसेक्स 133 प्वाइंट की गिरावट के साथ 35831 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10983 पर कारोबार कर रहा है।
वित्त मंत्री ने बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा की है। इस घोषणा से शेयर बाजार में लंबी अवधि के दौरान निवेश करने वालों को कमाई पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा।