नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ससंद में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए जाने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 100 लाख करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया जाएगा। इसके अलावा नई नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी पेश की जाएगी।
2000 किलोमीटर तटीय इलाकों में सड़क बनाई जाएगी। 550 वाईफाई रेलवे स्टेशनों पर शुरू किए गए हैं। हर जिले को एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा। उड़ान स्कीम के तहत 2025 तक देश में 100 नए एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे।