Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Railway Budget जानिए क्या हुई बड़ी घोषणाएं

Railway Budget जानिए क्या हुई बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को रेलवे के लिए बड़ी घोषणाएं की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट 2021 में रेलवे के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि की घोषणा की, जिसमें से 1.07 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 02, 2021 10:36 IST
Railway budget 2021 indian railways rail budget 2021 in hindi- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

Railway budget 2021 indian railways rail budget 2021 in hindi

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को रेलवे के लिए बड़ी घोषणाएं की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट 2021 में रेलवे के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि की घोषणा की, जिसमें से 1.07 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे मालगाड़ियों के अलग गलियारों के चालू होने के बाद उनका मौद्रिकरण करेगी।

सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान देशभर में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए रेलवे द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की। सरकार ने मेक इन इंडिया पर जोर लेते हुए रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्टचर, ट्रेनों की स्पीड, रेल यात्रियों की सुविधाओं पर बल देन की बात की। रेलवे ट्रैक पर नए और आधुनिक कोच नजर आएंगे। 

जानिए Budget 2021 में Indian Railway के लिए क्या बड़ी घोषणा हुई 

  1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में भारतीय रेलवे के लिए नई योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया। सीतारमण ने अपने बजट संबोधन में कहा, ‘‘मैं रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि की घोषणा कर रही हूं, जिसमें से 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए हैं।’’
  2. बजट 2021 में मेट्रो ट्रेन के लिए 11 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। मेट्रो लाइन और मेट्रो नियो दो तरह की मेट्रो सेवा शुरू होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण के लिए 63 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए।
  3. सीतारमण ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे ने भारत-2030 के लिए एक राष्ट्रीय रेल योजना तैयार की है। इस योजना का मकसद 2030 तक रेलवे प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करना है, ताकि उद्योग के लिए लॉजिस्टिक लागत को कम किया जा सके और मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिले।’’ टियर 2 और 3 शहरों में निजी हवाई अड्डों का निजीकरण भी किया जाना है।
  4. उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्वी और पश्चिमी माल गलियारों (ईडीएफसी और डब्ल्यूडीएफसी) जून, 2022 तक चालू हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा भी कुछ पहल प्रस्तावित हैं। ईडीएफसी पर 263 किलोमीटर के सोननगर-गोमो खंड को इस साल सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) में लिया जाएगा। साथ ही 274.3 किलोमीटर के गोमो-दनकुनी खंड को भी इसमें शामिल किया जाएगा।’’ 
  5. वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे भविष्य की मालभाड़ा गलियारा परियोजनाओं - खड़गपुर से विजयवाड़ा के लिए पूर्वी तट गलियारा, भुसावल से खड़गपुर के लिए पूर्व-पश्चिम गलियारा और इटारसी से विजयवाड़ा तक उत्तर-दक्षिण गलियारा पर काम आगे बढ़ाएगी।
  6. सीतारमण ने कहा कि पहले चरण के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जाएगी। उन्होंने यात्री सुविधा और सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि रेलवे यात्रियों के बेहतर यात्रा अनुभव के लिए बेहतर ढंग से डिजाइन किए गए विस्टाडोम एलएचबी कोच लगाएगा। 
  7. वित्त मंत्री ने रेलवे डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर को असेज मोनेटाइजेशन मैनजमेंट के दायरे में लाने की घोषणा की। उन्होंने बजट भाषण क दौरान रेलवे डडिकेटेड फ्रेंड कॉरिडोर, NHAI के टोल रोड, एयरपोर्ट जैसे संसाधनों को असेट मोनेटाइजेशन मैनेजमेंट के दायरे की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे की 72 प्रतिशत ट्रेनें बिजली से चलेंगी।
  8. वित्त मंत्री ने बजट भाषण कहा है कि 46 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से दौड़ेंगी, इसके अलावा एनआरपी (National Rail Plan) 2023 के ड्राफ्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है।
  9. देश में सिर्फ एक निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन परियोजना है, जो मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ेगी। भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपए की लागत लगाई जाएगी। मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है। कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement