नई दिल्ली। बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती को लेकर जो घोषणा की है उसके बाद पेट्रोल और डीजल सस्ते होने की संभावना थी लेकिन बजट के बाद वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्व सचिव हसमुख आढ़िया ने साफ किया कि एक्साइज ड्यूटी में तो 2-2 रुपए की कटौती की गई है लेकिन पेट्रोल और डीजल सस्ते नहीं होंगे क्योंकि एक्साइज ड्यूटी घटाने के साथ 2-2 रुपए सेस भी लगा दिया गया है। ।
फिलहाल देशभर में डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, साथ में पेट्रोल के दाम भी काफी ऊपर पहुंच गए हैं। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73.05 रुपए, कोलकाता में 75.74 रुपए, मुंबई में 80.91 रुपए और चेन्नई में 75.77 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।
देखिए बजट पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ रजत शर्मा बातचीत: इंडिया टीवी संवाद
डीजल की बात करें तो इसके दाम देश के कुछएक शहरों में 70 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। गुरुवार को हैदराबाद में डीजल का दाम 69.65 रुपए, रायपुर में 69.25 रुपए और त्रिवेंद्रम में 69.58 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया। देश के 4 महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में गुरुवार को डीजल का दाम 64.11 रुपए, कोलकाता में 66.78 रुपए, मुंबई में 68.27 रुपए और चेन्नई में 67.22 रुपए प्रति लीटर है।