Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Budget 2019-20: मीडिया, विमानन, बीमा, सिंगल ब्रांड रिटेल में FDI नियमों को बनाया जाएगा उदार

Budget 2019-20: मीडिया, विमानन, बीमा, सिंगल ब्रांड रिटेल में FDI नियमों को बनाया जाएगा उदार

मंत्री ने कहा कि बीमा मध्यस्थों के लिए 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति दी जाएगी और सिंगल ब्रांड रिटेल क्षेत्र में एफडीआई को आसान बनाने के लिए स्थानीय खरीद नियमों में छूट दी जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 05, 2019 12:34 IST
Govt proposes FDI norm relaxation in media, aviation, insurance, single brand retail
Photo:GOVT PROPOSES FDI NORM RE

Govt proposes FDI norm relaxation in media, aviation, insurance, single brand retail

नई दिल्ली। सरकार ने मीडिया, विमानन, बीमा ओर एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को उदार करने का प्रस्ताव किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए यह प्रस्ताव किया। उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में देश में 64.37 अरब डॉलर का एफडीआई आया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष से छह प्रतिशत अधिक है। 

उन्होंने कहा कि सरकार विमानन, मीडिया, एवीसीजी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) तथा बीमा क्षेत्रों को एफडीआई के लिए और खोलने को अंशधारकों के साथ विचार विमर्श करेगी। 

मंत्री ने कहा कि बीमा मध्‍यस्‍थों के लिए 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश की अनुमति दी जाएगी और सिंगल ब्रांड रिटेल क्षेत्र में एफडीआई को आसान बनाने के लिए स्‍थानीय खरीद नियमों में छूट दी जाएगी। वर्तमान में एफडीआई नीति के तहत बीमा क्षेत्र में 49 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति है, जिसमें इंश्‍योरेंस ब्रोकिंग, इंश्‍योरेंस कंपनीज, थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेटर, सर्वेयर और लॉस असेसर शामिल हैं।

इसी प्रकार समचार और करेंट अफेयर्स से जुड़े अखबारों और पेरीओडिकल्‍स के प्रकाशन के लिए सरकार की मंजूरी के साथ 26 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी है। मंत्री ने कहा कि भारत के लिए विदेशी निवेश बहुत महत्‍वपूर्ण है। वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पोर्ट, एयरपोर्ट और हाईवे जैसे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर में अरबों डॉलर के विदेशी निवेश की आवश्‍यकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement