नई दिल्ली। अगर आप सोने की ज्वैलरी या निवेश के लिए सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आम बजट तक रुक जाएं, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट में सोने पर आयात शुल्क घटाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं जिससे सोने की कीमतों में कमी आ जाएगी। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) को उम्मीद है कि बजट में वित्त मंत्री सोने पर आयात शुल्क घटाने का ऐलान कर सकते हैं। पढ़ें- बजट हिस्ट्री बजट का इतिहास
इतना घट सकता है आयात शुल्क
एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ गाडगिल के मुताबिक उन्हें सोने के आयात शुल्क में 2 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत तक की कटौती होने की उम्मीद है। आयात शुल्क घटने से सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आ सकती है। पढ़ें- बजट किसे कहते है बजट की परिभाषा
यह भी पढ़ें: बजट मेें आयकर सेे जुड़ी इस बड़ी घोषणा की है संभावना
आयात शुल्क घटने पर ऐसे घटेंगे दाम
दरअसल देश में जितना भी सोना खपत होता है उसका 95 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा आयात होता है। देश में मौजूदा समय में सोने का दाम 31000 रुपए प्रति 10 ग्राम है, आयात शुल्क में 1 प्रतिशत कटौती का मलतब होगा कि प्रति 10 ग्राम सोना आयात करने की लागत पर 300 रुपए से ज्यादा की कमी आएगी। बजट में आयात शुल्क में अगर 2-4 प्रतिशत की कटौती होती है तो सोने के दाम में भी 600-1200 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आ जाएगी। पढ़ें- भारतीय बजट
ज्यादा आयात शुल्क की वजह से मिला तस्करी को बढ़ावा
देश में मौजूदा समय में सोने के आयात पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है। सोने के आयात पर 2013 से ही इतना ज्यादा आयात शुल्क लगाया गया है, देश की बुलियन और ज्वैलर्स इंडस्ट्री का मानना है कि ज्यादा आयात शुल्क की वजह से देश में सोने की तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अपने आंकड़ों कहा था कि 2016 के दौरान भारत में तस्करी के जरिए 120 टन सोने का आयात हुआ था। पढ़ें- बजट का अर्थ भारत में बजट प्रक्रिया
इंडस्ट्री का मानना है कि अगर सरकार आयात शुल्क में कटौती करती है तो सोने की तस्करी में कमी आएगी। पढ़ें- बजट 2018 समाचार