नई दिल्ली। हलवा सेरेमनी के साथ आम बजट 2018 की विधिवत शुरुआत हो गई। शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हलवा बांट कर बजट डॉक्यूमेंट्स की विधिवत छपाई का काम शुरू किया। आज हलवा सेरेमनी में जेटली अरुण जेटली के साथ वित्त राज्य मंत्री शिव पी शुक्ला और नॉर्थ ब्लॉक के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। आपको बता दें कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2018-19 के लिए लिए आम बजट की पेशकश करेंगे।
ऐसे मनाई जाती है यह सेरेमनी
- हलवा सेरेमनी बजट दस्तावेजों की छपाई की शुरुआत से पहले काफी लंबे समय से मनाई जाती रही है।
- इस रस्म के तहत एक बड़ी सी कढ़ाई में हलावा तैयार किया जाता है जिसे मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच बांटा जाता है।
- हलवा बांटे जाने के बाद वित्त मंत्रालय के ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारियों को मंत्रालय में ही पूरी दुनिया से कट कर रहना होता है।
- ये वैसे कर्मचारी होते हैं जो प्रत्यक्ष तौर पर बजट बनाने से लेकर उसकी प्रिंटिंग की प्रक्रिया से जुड़े होते हैं।
- लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने तक ये कर्मचारी अपने परिवार से फोन पर भी संपर्क नहीं कर सकते।
सिर्फ अति वरिष्ठ अधिकारी ही अपने घर जा सकते हैं
- दरअसल, बजट तैयर करने की प्रक्रिया की गोपनीयता बरकरार रखने की शुरुआत हलवा सेरेमनी से की जाती है।
- इस बार मोदी सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है।
- आपको बता दें कि इस रस्म के बाद वित्त मंत्रालय के सिर्फ अति वरिष्ठ अधिकारी को ही अपने घर जाने की अनुमति मिलती है।
- बजट बनाने और उसकी छपाई की प्रक्रिया में आमतौर पर लगभग 100 लोग शामिल होते हैं।
- सभी अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक के बजट प्रेस में लोकसभा में बजट पेश होने तक रहते हैं।