Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Budget 2019-20: जानें बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

Budget 2019-20: मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, जानें बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

बजट 2019 लाइव अपडेट: पूर्ण बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने एक साल में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी पर दो फीसदी टीडीएस लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आयकर रिटर्न भरते समय आधार और पैन कार्ड का परस्पर उपयोग किया जा सकता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 05, 2019 15:20 IST
मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, जानें बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, जानें बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

नई दिल्ली: भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर बजट भाषण पेश करने के लिए बधाई दी और सदन के अन्य सदस्यों को भी बजट भाषण सुनने के लिए बधाई दी। पूर्ण बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने एक साल में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी पर दो फीसदी टीडीएस लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आयकर रिटर्न भरते समय आधार और पैन कार्ड का परस्पर उपयोग किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने सरकार के प्रत्येक कार्य एवं योजना के केन्द्र में ‘‘गांव, गरीब और किसान’’ होने का दावा भी किया। वित्त मंत्री ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हम जो भी करते हैं, सरकार के प्रत्येक कार्य एवं प्रत्येक योजना के केन्द्र में गांव, गरीब और किसान होता है।’’ 

Latest Business News

Budget 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 1:56 PM (IST)

    इस बजट से मिडल क्लास के विकास को गति मिलेगी। टैक्स का ढांचा आसान होगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा: पीएम मोदी

  • 1:55 PM (IST)

    यह देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है। इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा: पीएम मोदी

  • 1:49 PM (IST)

    यह बजट 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इससे विकास की रफ्तार तेज होगी: पीएम मोदी

  • 1:49 PM (IST)

    यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 1:47 PM (IST)

    इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सोलर सेक्टर पर बजट में विशेष बल दिया गया है। पर्यावरण का ख्याल रखा गया है। यह बजट स्थायी विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 1:45 PM (IST)

    निर्मला सीतारमण ने न्यू इंडिया के लिए बजट पेश किया है। यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला है: अमित शाह

  • 1:27 PM (IST)

    निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म

  • 1:08 PM (IST)

    पेट्रोल और डीजल पर लगेगा 1 प्रतिशत का अतिरिक्त कर। इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा प्रोत्साहन: निर्मला सीतारमण

  • 1:06 PM (IST)

    विदेशी किताबें होंगी महंगी, सरकार ने लगाई कस्‍टम ड्यूटी। सीसीटीवी कैमरे, विदेशी टाइल्‍स और पीवीसी पाइप होंगे महंगे: निर्मला सीतारमण

  • 1:04 PM (IST)

    5 करोड़ रुपये सालाना से अधिक आय वाले लोगों पर लगेगा 7 पर्सेंट अतिरिक्त सरचार्ज। 2 से 5 करोड़ पर है 3 पर्सेंट सरचार्ज: निर्मला सीतारमण

  • 12:59 PM (IST)

    5 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं: निर्मला सीतारमण

  • 12:57 PM (IST)

    बैंक अकाउंट से 1 करोड़ रुपए से ज्‍यादा पैसा निकालने पर 2% टीडीएस देना होगा: निर्मला सीतारमण

  • 12:54 PM (IST)

    अब आधार और पैन में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं: निर्मला सीतारमण

  • 12:53 PM (IST)

    सस्ते घरों के लिए ब्याज पर मिलेगी 3.5 लाख रुपये की छूट: निर्मला सीतारमण

  • 12:45 PM (IST)

    इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पर 12% से घटाकर 5% प्रतिशत करने के लिए जीएसटी काउंसिल से मांग की जाएगी। भारत को दुनिया का इलेक्ट्रिक व्‍हीकल हब बनाया जाएगा: निर्मला सीतारमण

  • 12:44 PM (IST)

    एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया एक बार फिर होगी शुरू। विनिवेश पर सरकार का बड़ा फोकस: निर्मला सीतारमण

  • 12:40 PM (IST)

    सरकार के प्रयासों से प्रत्‍यक्ष कर में 78 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई है। मैं करदाताओं का आभारत व्‍यक्‍त करती हूं: निर्मला सीतारमण

  • 12:30 PM (IST)

    बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी: निर्मला सीतारमण

  • 12:26 PM (IST)

    एनपीए में 1 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। बैंकों को 70 करोड़ रुपए की नई पूंजी प्रदान की जाएगी जिससे लोन की संख्‍या बढ़ाई जा सके। पिछले चार सालों में आईबीसी और अन्‍य कदमों के चलते 4 लाख करोड़ की रिकॉर्ड वसूली हुई है: निर्मला सीतारमण

  • 12:21 PM (IST)

    एनआरआई को अब आधार के लिए 180 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा। भारतीय पासपोर्ट वाले एनआरआई को मिलेगा आधार कार्ड: निर्मला सीतारमण

  • 12:17 PM (IST)

    निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दिया 'नारी टु नारायणी' का नारा

  • 12:13 PM (IST)

    इस चुनाव में महिलाओं ने रेकॉर्ड मतदान किया। 78 महिला सांसद चुनी गई हैं, जो अपने आप में एक रेकॉर्ड है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी एक सुनहरी कहानी है। ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जहां महिलाओं का अद्भुत योगदान न रहा हो: निर्मला सीतारमण

  • 12:11 PM (IST)

    स्टैंड अप इंडिया के तहत महिलाओं, ST-ST उद्यमियों को लाभ दिया जाएगा। स्टार्ट अप के लिए टीवी चैनल पर प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे: निर्मला सीतारमण

  • 12:10 PM (IST)

    उजाला योजना के तहत 35 करोड़ एलईडी बल्‍ब वितरित किए गए हैं। एलईडी बल्‍ब से 18341 करोड़ रुपए की बचत की गई: निर्मला सीतारमण

  • 12:09 PM (IST)

    असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 3,000 रुपये की पेंशन 60 वर्ष के बाद दी जाएगी। अब तक स्कीम से 30 लाख लोग जुड़े: निर्मला सीतारमण

  • 12:08 PM (IST)

    2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा: निर्मला सीतारमण

  • 12:05 PM (IST)

    भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे जिसके लिए 400 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। विदेशी छात्रों के लिए स्टडी इंडिया प्रोग्राम और टॉप-200 में भारत के 3 शिक्षण संस्थान: निर्मला सीतारमण

  • 12:03 PM (IST)

    युवाओं को रोजगार पर खास जोर दिया जाएगा: निर्मला सीतारमण

  • 12:03 PM (IST)

    सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाएगी। नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाएंगे। नेशनल रिसर्च फाउंडेशन नए रिसर्च के लिए फंड देगा: निर्मला सीतारमण

  • 12:02 PM (IST)

    5.6 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए हैं। 2 करोड़ गांव डिजिटल साक्षर बने हैं। 95 फीसदी शहर खुले में शौच से मुक्त हुए हैं: निर्मला सीतारमण

  • 12:02 PM (IST)

    सरकार ने जलशक्ति मंत्रालय बनाया है। हर घर नल, हर घर जल का लक्ष्य है। 2024 तक हर घर में नल से जल होगा: निर्मला सीतारमण

  • 12:02 PM (IST)

    दूध खरीदने और बेचने के लिए नई सुविधा देंगे। किसानों का जीवन आसान बनाना प्राथमिकता। 10 हजार किसान उत्पादक संघ बनाए जाएंगे: निर्मला सीतारमण

  • 11:58 AM (IST)

    अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने पर होगा काम। किसानों के उत्पाद से जुड़े कामों में प्राइवेट आंत्रप्रेन्योरपिश को बढ़ावा दिया जाएगा: निर्मला सीतारमण

  • 11:57 AM (IST)

    पिछले 1000 दिनों में हर रोज 130 से 135 किमी सड़कों

    पिछले 1000 दिनों में हर रोज 130 से 135 किमी सड़कों का निर्माण हुआ

  • 11:52 AM (IST)

    इसरो की मदद और अभियानों को आगे बढ़ान के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का गठन होगा: निर्मला सीतारमण

  • 11:51 AM (IST)

    भारत एक बड़ी अतंरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है, अब समय आ गया है जब हम अपनी इस क्षमता का व्यापारिक रूप से उपयोग करें: निर्मला सीतारमण

  • 11:49 AM (IST)

    पीएम आवास योजना के तहत देश के हर परिवार को घर मुहैया कराने का लक्ष्य है: निर्मला सीतारमण

  • 11:46 AM (IST)

    ग्राम सड़क पर 80 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अगले 5 साल में सवा लाख किमी सड़क बनाने की योजना है। पिछले 1000 दिनों में हर रोज 130 से 135 किमी सड़कों का निर्माण हुआ है: निर्मला सीतारमण

  • 11:44 AM (IST)

    मीडिया में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। मीडिया के साथ-साथ एविऐशन और एनिमेशन के सेक्टर में भी FDI पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा बीमा सेक्टर में 100 फीसदी FDI पर भी विचार किया जा रहा है: निर्मला सीतारमण

  • 11:40 AM (IST)

    हम मेक इन इंडिया के जरिए स्वदेशी की तरफ बढ़ रहे हैं। इसके अलावा हमारी सरकार देश को आधुनिक भी बना रही है जिसमें 657 किमी. मेट्रो को चालू किया गया है, जबकि 300 किमी. नए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। हमारा अगला मकसद देश के अंदर ही जल मार्ग शुरू करने की है। हमारा लक्ष्य इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ाना देना है। आज लाइसेंस और कोटा राज के दिन लद गए हैं: निर्मला सीतारमण

  • 11:36 AM (IST)

    रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए 2018 से 2030 तक 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है: निर्मला सीतारमण

  • 11:36 AM (IST)

    तेजी से रेलवे में सुधार और यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत काम होगा: निर्मला सीतारमण

  • 11:36 AM (IST)

    छोटे और मझोले उद्योगों के लिए 59 मिनट में लोन को मंजूरी दी जाएगी: निर्मला सीतारमण

  • 11:32 AM (IST)

    5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य: चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी: निर्मला सीतारमण

  • 11:30 AM (IST)

    सरकार ने जनभागीदारी, न्यूनतम सरकार अधिकतम अभिशासन के साथ टीम इंडिया के तौर पर कार्य किया: निर्मला सीतारमण

  • 11:29 AM (IST)

    स्वस्थ समाज की परिकल्पना के तहत आयुष्मान भारत, सुपोषित महिलाएं और बच्चे और नागरिकों की सुरक्षा को अहम स्थान दिया गया: निर्मला सीतारमण

  • 11:26 AM (IST)

    खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया: निर्मला सीतारमण

  • 11:23 AM (IST)

    हम एक देश एक ग्रिड के जरिए सभी राज्यों को सस्ती बिजली पहुंचाएंगे। इससे हर राज्य को सही दाम पर हर वक्त बिजली मिल सकेगी: निर्मला सीतारमण

  • 11:22 AM (IST)

    वाराणसी से हल्दिया जलमार्ग 2020 तक पूरा हो जाएगा। नैशनल हाइवे ग्रिड सरकार की पहली प्राथमिकता में है: निर्मला सीतारमण

  • 11:21 AM (IST)

    मेक इन इंडिया के तहत एमएसएमई, स्टार्ट अप और रक्षा विनिर्माण पर जोर दिया गया: निर्मला सीतारमण

  • 11:19 AM (IST)

    हमारी अर्थव्यवस्था अनुमानत: 1.85 ट्रिलियन डॉलर थी, पिछले 5 वर्षों के दौरान 2.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची: निर्मला सीतारमण

  • 11:17 AM (IST)

    5 साल पहले भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी इकॉनमी थी, लेकिन अब हम 6ठे नंबर पर हैं: निर्मला सीतारमण

  • 11:16 AM (IST)

    हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक बनाना है: निर्मला सीतारमण

  • 11:15 AM (IST)

    हमने केंद्र राज्य गतिशीलता, सहकारी संघवाद, जीएसटी परिषद, राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की है: निर्मला सीतारमण

  • 11:10 AM (IST)

    हम लालफीताशाही को और कम करेंगे। कारोबारी माहौल को और बेहतर करेंगे: निर्मला सीतारमण

  • 11:09 AM (IST)

    भौतिक और सामाजिक अवसरंचना निर्माण, डिजिटल इंडिया, हरित भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, मेक इन इंडिया, अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसलों पर हमारा फोकस होगा: निर्मला सीतारमण

  • 11:09 AM (IST)

    हमने सशक्त देश के लिए सशक्त नागरिक के उद्देश्य से पहले कार्यकाल में काम किया: निर्मला सीतारमण

  • 11:09 AM (IST)

    देश की जनता ने बड़ा जनादेश दिया है। हमारी सरकार ने स्थिर भारत की कल्पना को साकार किया: निर्मला सीतारमण

  • 11:09 AM (IST)

    संसद में निर्मला सीतारमण ने सुनाया शेर, 'यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है।'

  • 11:04 AM (IST)

    लोकसभा में वित्‍त मंत्री का बजट भाषण शुरू

  • 11:04 AM (IST)

    निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया देश का 'बहीखाता'

  • 11:04 AM (IST)

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू थोड़ी देर में पेश होगा बजट

  • 10:49 AM (IST)

    पहली बार बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माता-पिता बजट सत्र देखने संसद पहुंचे

  • 10:46 AM (IST)

    संसद भवन में कैबिनेट बैठक खत्म। केंद्रीय कैबिनेट ने बजट को दी मंजूरी

  • 10:32 AM (IST)

    बजट 2019 लाइव अपडेट: संसद भवन लाई गईं बजट की कॉपियां। कुछ ही देर में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • 10:21 AM (IST)

    बजट 2019 लाइव अपडेट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे

  • 10:16 AM (IST)

    अमित शाह, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सहित तमाम केंद्रीय मंत्री कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचे

  • 10:08 AM (IST)

    थोड़ी देर में शुरू होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

  • 10:04 AM (IST)

    बजट 2019 लाइव अपडेट: निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं

  • 10:03 AM (IST)

    बजट 2019 लाइव अपडेट: बजट से पहले एक नई बात ने सुर्खियां बटोरी हैं, वो है कि इस बार ब्रीफकेस में बजट नहीं आया है। इस पर चीफ इकॉनोमिक एडवाइज़र के. सुब्रमण्यम ने बताया कि ये भारतीय परंपरा है। हम पश्चिमी सभ्यता से अलग दिखना चाहते हैं. क्योंकि ये बजट नहीं है, ये एक बही खाता है

  • 9:48 AM (IST)

    राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी वित्‍त मंत्री ने बजट की कॉपी।

  • 9:31 AM (IST)

    बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल। सेंसेक्स 119.15 अंक चढ़कर 40,027 पर पहुंचा

  • 9:22 AM (IST)

    इस बार बजट की कॉपी कुछ अलग अंदाज में देखी गई। हर बार जहां यह बड़े ब्रीफकेस में होती थी, वहीं इसबार निर्मला इसे लाल रंग के मखमली कपड़े में लेकर मीडिया के सामने आईं। कपड़े के ऊपर भारत सरकार का चिह्न भी था

    इस बार बजट की कॉपी कुछ अलग अंदाज में देखी गई

    इस बार बजट की कॉपी कुछ अलग अंदाज में देखी गई

  • 9:09 AM (IST)

    नॉर्थ ब्‍लॉक से राष्‍ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं वित्‍त मंत्री।

  • 8:56 AM (IST)

    वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट 2019 से पहले बजरंगबली का लिया आशिर्वाद।

  • 8:50 AM (IST)

    वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्‍त मंत्रालय पहुंची।

  • 8:36 AM (IST)

    बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मिलने के लिए जाएंगी। राष्ट्रपति की मंज़ूरी के बाद निर्मला सीतारमण सुबह 10 बजे अपने बजट ब्रीफकेस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी

  • 8:36 AM (IST)

    संसद में बजट पेश करने से पहले इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा

  • 8:36 AM (IST)

    सुबह साढ़े दस बजे कैबिनेट की बैठक में बजट को मज़ूरी दी जाएगी जिसके बाद 11 बजे इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा

  • 8:12 AM (IST)

    आम बजट के साथ-साथ आज रेल बजट भी पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ही इसे पेश करेंगी

  • 8:11 AM (IST)

    आर्थिक सर्वेक्षण में ईमानदार टैक्सपेयर्स को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें देश के टॉप 10 टैक्सपेयर्स को ज्यादा टैक्स का रिवार्ड देने का प्रस्ताव है

  • 7:10 AM (IST)

    किसानों को सस्ते दर पर कर्ज मुहैया करवाया जाय। बीज, खाद और कृषि उपकरणों पर डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर को लेकर ऐलान हो

  • 7:10 AM (IST)

    यंग प्रोफेशनल्स कुल आय के 35% पर टैक्स की मांग कर रहे हैं। अभी 50% पर टैक्स देना होता है

  • 7:10 AM (IST)

    ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाया जाए। इन सबसे इतर निर्मला सीतारमण कुछ ऐसे ऐलान करें जो मेक इन इंडिया को और रफ्तार दे सके

  • 7:04 AM (IST)

    साल 2015 में विकास दर 7.4 थी जबकि 2019 में विकास दर 6.8 है। आखिरी तिमाही में विकास दर सबसे कम 5.8 फीसदी रही

  • 7:03 AM (IST)

    बेरोज़गारी की दर पिछले 45 साल में सबसे ऊंची रही। साल 2018 में बेरोज़गारी की दर 6.1 फीसदी पर पहुंच गई

  • 7:03 AM (IST)

    ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर 5.3 फीसदी रही। शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी की दर 7.8 फीसदी तक पहुंच गई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement