Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. BUDGET 2019: जानें, सरकार के पास कहां से आता है पैसा और वो इसे कैसे करेगी खर्च?

BUDGET 2019: जानें, सरकार के पास कहां से आता है पैसा और वो इसे कैसे करेगी खर्च?

सरकारी खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 68 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आयेगा जबकि खर्च के तौर पर करों और शुल्कों में राज्यों का हिस्से में सबसे ज्यादा 23 पैसे जायेंगे। बजट दस्तावेजों में यह बताया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 05, 2019 17:52 IST
Budget 2019: For every rupee in govt kitty, 68 paise come from taxes

Budget 2019: For every rupee in govt kitty, 68 paise come from taxes

नयी दिल्ली: सरकारी खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 68 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएगा जबकि खर्च के तौर पर करों और शुल्कों में राज्यों का हिस्से में सबसे ज्यादा 23 पैसे जाएंगे। बजट दस्तावेजों में यह बताया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में शुक्रवार को पेश 2019-20 के बजट में केंद्र सरकार को मिलने वाले प्रत्येक एक रुपये में माल एवं सेवा कर की वसूली से 19 पैसे प्राप्त होंगे। वहीं कंपनी कर का योगदान 21 पैसे अनुमानित है।

रुपया कहां से आता है

Budget 2019: For every rupee in govt kitty, 68 paise come from taxes

Budget 2019: For every rupee in govt kitty, 68 paise come from taxes

सरकार को उधार और दूसरी प्राप्तियों से 20 पैसे और आयकर से 16 पैसे मिलेंगे। केन्द्र सरकार को गैर- कर राजस्व के तौर पर विनिवेश से 9 पैसे प्राप्त होंगे। वहीं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से आठ पैसे, सीमा शुल्क से चार पैसे और गैर- रिण पूंजी प्राप्तियों से तीन पैसे मिलेंगे। 

रुपया कहां जाता है

Budget 2019: For every rupee in govt kitty, 68 paise come from taxes

Budget 2019: For every rupee in govt kitty, 68 paise come from taxes

सार्वजनिक व्यय के प्रत्येक रुपये में सबसे अधिक 23 पैसे करों और शुल्क में राज्यों के हिस्से के तौर पर उन्हें हस्तांतरित होगा। ब्याज भुगतान पर 18 पैसे, रक्षा क्षेत्र के लिये आवंटन पर 9 पैसे खर्च होंगे। केन्द्रीय क्षेत्र की योजनाओं पर 13 पैसे खर्च होंगे जबकि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं पर 9 पैसे खर्च होंगे। वित्त आयोग की सिफारिशों पर हस्तांतरण पर सात पैसे खर्च होंगे। सब्सिडी की मद में आठ पैसे जायेंगे जबकि पेंशन पर पांच पैसे का खर्च होगा। आठ पैसे सरकार दूसरी मदों पर खर्च करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement