Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. बजट 2019 : इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 लाख रुपए की मिलेगी अतिरिक्‍त टैक्‍स छूट

बजट 2019 : इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 लाख रुपए की मिलेगी अतिरिक्‍त टैक्‍स छूट

निर्मला सीतारमण ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगी।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: July 05, 2019 13:16 IST
Aam Budget 2019-20 Car and Electric car announcement Nirmala Sitharaman- India TV Paisa

Aam Budget 2019-20 Car and Electric car announcement Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में इलेक्ट्रिक वाहन खरीददारों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का इलेक्ट्रिक व्‍हीकल हब बनाया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्‍त टैक्‍स छूट मिलेगी। वित्‍त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के लिए जीएसटी काउंसिल से मांग की जाएगी।

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों और उसमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी के लिए इन्सेटिव की घोषणा की। यह इन्सेटिव FAME II योजना (फास्टर एडॉप्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड ऐंड इलेक्ट्रिक वीइकल्स) के तहत मिलेगा। सीतारमण ने कहा कि फेम 2 योजना का उद्देश्य सही प्रोत्साहन और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ावा देना है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement