कार इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है। इस वजह से हर व्यक्ति अपनी नई या पुरानी कार का इंश्योरेंस जरूर खरीदता है। आज के समय में जीरो डेप इंश्योरेंस का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 90 प्रतिशत से अधिक लोग अपने वाहनों के लिए इसी इंश्योरेंस के विकल्प को चुन रहे हैं। आइए जातने क्या है जीरो डेप इंश्योरेंस और इस पर किस तरह के फायदे मिलते हैं।
क्या है जीरो डेप इंश्योरेंस पॉलिसी?
जीरो डेप को जोरी डेप्रिसिएशन कवर भी कहा जाता है। ये कार इंश्योरेंस के कॉम्प्रिहेंसिव प्लान में एक एड-ऑन कवर की तरह होता है। इसका फायदा यह होता है कि कार इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम के समय डेप्रिसिएशन को नहीं काटती है। इस वजह से आपको क्लेम का पूरा पैसा मिलता है।
उदाहरण के लिए अगर आपकी कार 3 वर्ष पुरानी है और किसी अन्य वाहन से टकरा जाती है तो ऐसी स्थिति में अगर आपके आप जीरो डेप पॉलिसी होगी तो कार की हेडलाइट, शीशे, एयरबैग आदि पर इंश्योरेंस अपनी डेप्रिसिएशन काटे बिना पूरा क्लेम देगी।
जीरो डेप कार इंश्योरेंस के फायदे
- इसमें आपको अधिकतम कवरेज मिलता है।
- क्लेम के दौरान नुकसान की पूरी राशि मिलती है।
- आपको दुर्घटना के बाद चिंता नहीं रहती है कि क्लेम की राशि में कटौती होगी।
- इसमें क्लेम भी तेजी से प्रोसेस होता है।
- जीरो डेप कार इंश्योरेंस रीसेल वैल्यू अच्छी बनी रहती है।
जीरो डेप कार इंश्योरेंस के नुकसान
- जीरो डेप कार इंश्योरेंस पॉलिसी में प्रीमियम अधिक होता है।
- जीरो डेप कार इंश्योरेंस पॉलिसी अधिकतम दो से तीन वर्ष तक के लिए ही मिलती है।
- जीरो डेप में कार के पार्ट्स और एक्सेसरीज की ही कवरेज मिलती है। इंजन, गियरबॉक्स और बैटरी को लेकर कोई कवर नहीं मिलता है।