गाड़ी खरीदने का सपना आज के समय में लगभग हर व्यक्ति देखता है। उसकी कोशिश होती है कि अपनी कमाई से एक अच्छी गाड़ी खरीद ले। इसका ऑटो कंपनियां भी ध्यान रखती हैं ताकि उसके ग्राहक को बजट में एक अच्छी फीचर्स की कार उपलब्ध करा सके। इस साल की वो कौन सी कंपनियां हैं, जिसने कम कीमत में अधिक फैसिलिटी वाली गाड़ियां लॉन्च की हैं। आइए जानते हैं।
Maruti Alto 800
मारुति ऑल्टो 800 में 1 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन है। पेट्रोल इंजन 796 सीसी का है जबकि सीएनजी इंजन 796 सीसी क्षमता के साथ पेश किया गया है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो 800 का माइलेज 22.05 kmpl से 31.59 km/kg है। ऑल्टो 800 एक 4 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3445mm, चौड़ाई 1515mm और व्हीलबेस 2360mm है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत 3.39 लाख रुपये है।
Datsun redi-GO
Datsun redi-GO में 2 पेट्रोल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 799 सीसी और 999 सीसी है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर redi-GO का माइलेज 20.71 से 22.0 kmpl है और redi-GO का ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm है। Redi-GO एक 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3435mm, चौड़ाई 1574mm और व्हीलबेस 2348mm है। 3.98 लाख रुपये इसकी कीमत रखी गई है।
Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Alto K10 पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 4 लाख रुपये है। यह 24.39 kmpl का माइलेज देता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। 6 कलर (ग्रेनाइट ग्रे, स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिज़लिंग रेड, सिल्की सिल्वर और सॉलिड व्हाइट) के साथ कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। बता दें, यह कार 5 सीटर है। कंपनी ने सेफ्टी का इस बार खास ख्याल रखा है, जो इससे पहले के अल्टो वर्जन में देखने को नहीं मिली। ड्राइवर और फ्रंट सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए एयरबैग फीचर्स इंस्टॉल किया गया है, जिससे हादसे के दौरान सुरक्षा मिल सके।